एक साल मे 23 बच्चों का बाप बना ये लड़का बताया इसलिए महिलाये कति है पसंद
एक लड़का एक ही साल में 23 बच्चों का पिता बन गया. असल में शुरू-शुरू में उसने शौकिया स्पर्म डोनेट किया, लेकिन बाद में उसने इसे फुल टाइम जॉब बना लिया.
मामला दरअसल ऑस्ट्रेलिया का है. एलन फान नाम का लड़का स्पर्म डोनेट करने के लिए काफी मशहूर हो चुका है. लड़के का कहना है कि महिलाएं उसकी नस्ल और स्पर्म के हेल्दी होने की वजह से उसे पसंद करती हैं.
डेली मेल की रिपोर्ट केअनुसार, एलन फान खुद दो बच्चों का पिता है. लेकिन उसने प्राइवेट तौर से स्पर्म डोनेट करके करीब 23 बच्चे पैदा किए हैं. वह रजिस्टर्ड फर्टिलिटी सेंटर में भी स्पर्म डोनेट करता है.
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में रहने वाले एलन की अब जांच की जा रही है. कुछ फर्टिलिटी क्लिनिक ने ही एलन के बारे में शिकायत की थी. एलन पर आरोप है कि उसने वैध क्लिनिक से इतर स्पर्म डोनेट किए और तय सीमा से अधिक बच्चे पैदा किए. अब इसकी जांच की जा रही है.
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया के कानून के तहत एक पुरुष सिर्फ 10 ‘फैमिली’ क्रिएट कर सकता है. वहीं, एलन का कहना है कि महिलाओं को मना करना उसके लिए काफी मुश्किल भरा काम है. इससी लिए ये सब हुआ है.
source aaj tak