Due to farmer movement, Delhi border is entering the border with these routes

सरकार ने किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली बॉर्डर कर दिए है सील पर अप इन रास्तों से कर सकते है एन्ट्री

किसान आंदोलन की वजह से दिल्‍ली की सीमा पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है। पिछले तीन दिनों से किसान दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं,

जिसकी वजह से सरकार ने दिल्ली के बॉर्डर सील कर दिए है क्यूंकी सरकार को लगता है अगर किसान दिल्ली मे आगए तो आराजकता फेल सकती है.

हरियाणा से दिल्ली आने वालों के लिए बहुत परेशानी हो रही है पर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं आज हम आपको बताएंगे अप दिल्ली मे कहा से एन्ट्री कर सकते है.

दिल्‍ली आने के लिए ये रास्‍ते ले सकते है आप

सिंघु बॉर्डर पूरी तरह बंद है। यहां आवागमन पूरी तरह से ठप है। इस रास्‍ते से बचने के लिए ट्रैफिक को मुकरबा चौक और जीटीके रोड (करनाल रोड) का सहारा आप ले सकते हैं। 

पर परेशानी ये है के इन रास्‍तों पर ट्रैफिक का दबाव बहुत ज्‍यादा है। इसके अलावा भी आउटर रिंग रोड से सिग्‍नेचर ब्रिज से रोहिणी और जीटीके रोड सहित एनएच-44 पर भी जाने से बचने लिए पुलिस वाले कह रहे हैं। वह भी ट्राफिक है.

यूपी से दिल्ली अप इन रास्तों से आसकते है

कालिंदी कुंज

डीएनडी

चिल्ला बार्डर (सेक्टर 14ए)

यूपी गेट (एनएच-9)

नोएडा दिल्ली बार्डर

अशोक नगर

वसुंधरा बार्डर

दल्लूपुरा

कोंडली बार्डर

गाजियाबाद-दिल्ली बार्डर

सीमापुरी

दिलशाद गार्डन

जीटी रोड

शालीमार गार्डन

आनंद विहार

यूपी गेट (एनएच-9)

सूर्य नगर

source Jagran

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *