kiccha sudeep action film roars in christmas without promotion noise leaves pushpa 2 behind

25 दिसंबर को एक एक्शन थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आई और पहले ही दिन की कमाई से पुष्पा 2 के कन्नड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. इतना ही नहीं 2 दिनों में वह बेबी जॉन की कमाई इस फिल्म के बराबर आ गई है,

जिसके बाद देखना होगा कि इस आखिरी 2024 वीकेंड पर बेबी जॉन को साउथ की यह फिल्म टक्कर दे पाती है या नहीं. फिल्म का नाम मैक्स है, जो 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई है. यह कन्नड़ भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जि विजय कार्तिकेय ने डायरेक्ट किया है.

फिल्म में किच्चा सुदीप, वरलक्ष्मी सारथकुमार, समयुक्ता होरनाड अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म का बजट 50 करोड़ का बताया जा रहा है. वहीं फिल्म ने 8.7 करोड़ की ओपनिंग हासिल कर ली है, जो कि 22 दिनों में 7.5 करोड़ के पुष्पा 2 के कन्नड़ भाषा के कलेक्शन से ज्यादा है.

इतना ही नहीं दूसरे दिन मैक्स का कलेक्शन 4 करोड़ रहा है, जिसके बाद फिल्म की कमाई 12.70 करोड़ हो गई है. वहीं बेबी जॉन की बात करें तो 11.25 करोड़ की ओपनिंग के बाद दूसरे दिन वरुण धवन की फिल्म की कमाई 4.50 करोड़ पर आ गई है. इसके चलते बेबी जॉन का कलेक्शन 15.75 करोड़ ही हो पाया है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *