Girl With a 90 Degree Bent Neck

एक पाकिस्तानी लड़की Afsheen Gul की गर्दन 90 डिग्री मुड़ी (90° Bent Neck) हुई थी. वो न तो स्कूल जा पाती थी और न ही दूसरे बच्चों के साथ खेल पाती थी. मगर अब एक भारतीय डॉक्टर के चलते वो सब कुछ कर सकती है.

दरअसल दिल्ली के अपोलो अस्पताल के डॉक्टर Rajagopalan Krishnan ने अफ़शीन का मुफ्त इलाज कर उसे नई ज़िंदगी दी है.

बचपन में मुड़ गई थी गर्दन

अफ़शीन पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आती हैं. महज 10 महीने की उम्र में हुए एक एक्सीडेंट की वजह उसकी गर्दन 90 डिग्री मुड़ गई थी. अफशीन के माता पिता उसे इलाज के लिए कई डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं आया. उम्र बढ़ने से का साथ अफ़शीन की मुड़ी गर्दन में दर्द और बढ़ने लगा. बच्ची के माता-पिता के पास आगे के इलाज के लिए पैसे नहीं थे.

अफशीन के घर वालों ने हादसे के बाद सोचा था कि उनकी बेटी की गर्दन अपने आप सही हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उनकी बेटी को सेरेब्रल पाल्सी की भी शिकायत थी.

दरअसल, सेरेब्रल पाल्सी विकारों का एक समूह है, जो शरीर की मूवमेंट, पोश्चर व संतुलन की समस्या का कारण बनता है. वहीं, बहुत से मामलों में ये सुनने और देखने की क्षमता पर भी बुरा प्रभाव डालता है.

ब्रिटिश पत्रकार अलेक्जेंड्रिया थॉमस ने अफ़शीन की कहानी छापी और परिवार को डॉ कृष्णन के संपर्क में लाए, जिन्होंने मुफ़्त में ऑपरेशन करने को हामी भरी.

बताया गया कि परिवार नवंबर 2021 में इलाज के लिए भारत आया था. अफ़शीन की सर्जरी के लिए एक ऑनलाइन फंडरेज़र ने भी मदद की. Girl With a 90 Degree Bent Neck

अफ़शीन का सफ़लतापूर्वक ऑपरेशन करने वाले डॉ. कृष्णन ने कहा कि अगर सही इलाज न होता, तो शायद अफ़शीन बहुत वक़्त तक नहीं जी पाती. उसका केस शायद दुनिया में अपनी तरह का पहला मामला है.

हालांकि, अफ़शीन अब ऑपरेशन के बाद ठीक है. वो मुस्कुरा रही और सबसे बात भी कर रही है. हर हफ़्ते Skype के ज़रिए डॉक्टर कृष्णन उसको चेक करते हैं.

Girl With a 90 Degree Bent Neck

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *