varun dhawan film earned half of its opening day

25 दिसंबर को वरुण धवन, बॉक्स ऑफिस पर बेबी जॉन लेकर आए हैं, जिसके पहले दिन की ओपनिंग ने फैंस के दिल में फिल्म के हिट होने की उम्मीदें जगाई थीं.

लेकिन हैरानी कि बात यह है कि केवल 3 दिनों के कलेक्शन के साथ ही फिल्म फ्लॉप होने की कगार पर पहुंचती हुई नजर आ रही है. ऐसा हम नहीं बल्कि बेबी जॉन का 3 दिनों का कलेक्शन कह रहा है, जो 19 करोड़ ही 3 दिनों में कमा पाई है.

वहीं स्लो शुरूआत करने वाली किच्चा सुदीप की मैक्स ने अपनी रफ्तार पकड़ना शुरू कर दी है. इतना ही नहीं फिल्म ने तो पहले ही दिन की ओपनिंग के साथ पुष्पा 2 के कन्नड़ भाषा के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया था.

बेबी जॉन की बात करें तो पहले दिन वरुण धवन की फिल्म ने 11.25 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया था. दूसरे दिन यह आंकड़ा 4.75 करोड़ तक पहुंचा.

जबकि तीसरे दिन आंकड़ा 3.65 करोड़ ही हासिल कर पाया है. इसके बाद 19.65 करोड़ की कमाई फिल्म ने भारत में कर ली है. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 25 करोड़ तक जा पहुंची है.

baby john
baby john

मैक्स फिल्म की बात करें तो पहले दिन 8.7 करोड़ की कन्नड़ भाषा में कमाई हासिल करके किच्चा सुदीप की फिल्म ने पुष्पा 2 के कन्नड़ भाषा के 7 करोड़ के कलेक्शन को पछाड़ दिया था.

इसके बाद दूसरे दिन आंकड़ा 3.85 करोड़ का रहा. जबकि तीसरे दिन फिल्म की कमाई 4.15 करोड़ रही, जो कि बेबी जॉन से ज्यादा है. इसके साथ ही मैक्स फिल्म की भारत में कमाई 16.70 करोड़ हो गई है. 

बता दें, क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई इन दोनों ही फिल्मों का पहले वीकेंड पर कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है. वहीं देखना होगा कि न्यू ईयर हॉलीडे पर फिल्म कितनी कमाई हासिल कर लेती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *