Shehla Rashid accused her father of taking Rs 3 crore

इंडियन एक्स्प्रेस के अनुसार शेहला रशीद के पिता अब्दुल रशीद शौरा तीन करोड़ रुपए लेने का लगाया आरोप

जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष और एक्टिविस्ट शेहला रशीद आई दिन सुर्खियों मे रहती है कभी सरकार को घेरने के चक्कर मे काभी अपनी निजी ज़िंदगी के चलते.

शेहला रशीद की ज़िंदगी मे अब जो नया बवाल आया है वो है के उनके पिता अब्दुल रशीद शौरा ने जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह को पत्र लिख अपनी बेटी शेहला रशीद पर एक कश्मीरी बिज़नेसमैन से तीन करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया है.

पिता अब्दुल रशीद ने बिज़नेसमैन ज़ाहूर अहमद शाह वताली से जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट पार्टी में शामिल होने के बदले तीन करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया है.

दरअसल जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट पार्टी वही पार्टी है जिसको यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा टॉपर आईएएस अधिकारी शाह फ़ैसल ने शुरू किया था.

अपने पिता के आरोपों कोशेहला रशीद ने झूठा ओर बेबुनियाद बताया है. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ”हमने उनके ख़िलाफ़ घरेलू हिंसा को लेकर एफ़आईआर दर्ज कराई है. जिसकी वजह से वो ये सब कर रहे है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *