प्रदूषण कंट्रोल को लेकर गुरुग्राम नगर निगम एक्शन में, 63 हज़ार रुपए का लगाया जुर्माना

lockdown की वजह से परदूषण बहुत कम हो गया था अब जैसे जैसे लोग बाहर निकाल रहा ही वैसे वैसे परदूषण भी बढ़ रहा है. गुरुग्राम नगर निगम पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम एवं नियंत्रण) प्राधिकरण द्वारा लागू ग्रेडिड रेस्पांस एक्शन प्लान की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए नगर निगम गुरुग्राम द्वारा क्षेत्र में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है ।

Read ; यूपी के बाराबंकी मे बवाल दलित लड़की की रेप के बाद हत्या

gurugram nagar nigam fine on polluters
gurugram nagar nigam fine on polluters

इसके लिए निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह के आदेश पर गठित अधिकारियों की नई टीमें क्षेत्र में गश्त कर रही हैं तथा प्रदूषण बढ़ाने वाली गतिविधियों पा नज़र रख रही है.

इसी से रिलेटेड शुक्रवार को ग्रेप की अवहेलना करने पर 63 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसमें कचरा जलाने के 6 मामलों में 13 हजार रुपए तथा बायोमास जलाने के एक मामले में 50 हजार का चालान किया गया है। ओर ऐसी गतिविधियों पर कडी नज़र रखी जा रही है.

gurugram nagar nigam fine on polluters
gurugram nagar nigam fine on polluters

नगर निगम गुरुग्राम की अतिरिक्त आयुक्त जसप्रीत कौर के अनुसार नगर निगम गुरुग्राम की टीमें क्षेत्र में नज़र रख रही हैं। और धूल को उड़ने से रोकने के लिए सड़कों एवं पेड़ों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है तथा सड़कों की सफाई मेकेनिकल तरीके से की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *