सीएम के हिसाब से Ripped जींस पहेन कर महिलाये समाज को तोड़ने का काम रही है
उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत का एक अजीब बयान सामने आया है दरअसल उन्होंने महिलाओ के पहनावे को ले कर बयान दिया है उन्होंने कहा महिलाओं को रिप्ड (Ripped) जींस में देख कर हैरान रह जाता हु.
सीएम के हिसाब से Ripped जींस पहेन कर महिलाये समाज को तोड़ने का काम रही है. यही नहीं, इस तरह से माता-पिता अपने बच्चों के लिये ग़लत उदाहरण तैयार कर रहे हैं.
रावत ने आगे कहा कि अगर पैरेंट्स बच्चों को रिप्ड जींस पहने की अनुमति देते हैं, तो ये आगे चलकर मादक पादर्थों के सेवन का कारण बन सकता है.

दरअसल रावत ने ये बयान Uttarakhand State Commission द्वारा देहरादून में आयोजित Protection of Child Rights के दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान दिया. और मामला यहीं शांत नहीं होता है.
आगे सुने और क्या बवाल मचा है रावत जी तो उस महिला से मिलकर भी हैरान थे, जो NGO चलाती है, लेकिन रिप्ड जींस पहने हुए थी.
सीएम रावत ने आगे कहा अगर इस तरह से महिलाएं लोगों से मिलने जाती हैं और उनकी समस्याएं हल करती हैं, तो समाज में किस तरह का मैसेज जायेगा? उनका मानना है कि अगर किसी बच्चे बच्चे की परवरिश अच्छे संस्कारों के साथ की जाए, तो वो चाहे कितना ही मॉर्डन क्यों न हो जाये. अपने संस्कार कभी नहीं भूलता.
अब अप सोच सकते है सीएम रावत Ripped जींस पहेन ने वाली महिलाओ के बारे मे क्या सोच रखते है.