up cm yogi adityanath in isolation after corona test positive

यूपी में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कोरोना पोजिटिव होने की खबर के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ भी कोरोना पोजिटिव हो गए हैं.

इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है. उन्होंने लिखा कि  शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं.

सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं. प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं. इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें.

गौरतलब है कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश में एक दिन में 18,000 से ज्यादा केस सामने आए. कोरोना की लहर ने देश के लगभग हर राज्य को अपने चपेट में ले लिया है.

देश भर में हर रोज कोरोना के आंकड़े नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. यूपी में मंगलवार को उसके पिछले एक दिन में कोविड-19 के 18,021 नए मामले सामने आए थे और एक दिन में 85 लोगों की मौत हुई थी.

इसके साथ प्रदेश में कुल संक्रमण की संख्या 7,23,582 हो चुकी है. वहीं, 95,980 लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक राज्य में संक्रमण से 9,309 लोगों की मौत हो चुकी है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *