coronavirus in haridwar 1000 covid cases in 2 days

उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलावार को कोरोनावायरस के 594 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही शहर में सक्रिय मरीजों की संख्या 2,812 पहुंच गई. सोमवार को हरिद्वार में 408 कोरोना के नए मरीज सामने आए थे.

वहीं पूरे उत्तराखंड की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1925 मामले और 13 मौत दर्ज की गईं. बता दें, हरिद्वार में इस वक्त महाकुंभ चल रहा है. जहां एक ओर कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश में कहर मचाया हुआ है, वैक्सीन और अस्पतालों में बेड की कमी पड़ रही है,

वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. एक महीने तक चलने वाले कुंभ मेले में करीब दस लाख लोग हिस्सा लेंगे. सोमवार को शाही स्ना के मौके पर करीब एक लाख लोगों ने गंगा नदी में डुबकी लगाई.

इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी कोविड नियमों का उल्लंघन देखने को मिला. लोग वहां पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिखे. हीं, पूरे देश में कोरोना मामलों की बात करें तो हर रोज 1.5 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.

श्रद्धालुओं के साथ ही 13 अखाड़ाओं से जुड़े हजारों की संख्या में साधु भी कुंभ पहुंचे हैं. कुंभ में पहुंचने वाले ज्यादत्तर लोगों का कहना है कि कोरोना कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है, क्योंकि उत्तराखंड सरकार ने आरटी-पीसीआर को सबके लिए अनिवार्य कर दिया है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *