बॉलीवुड में हमेशा से ही हीरो और हीरोइनों के बीच लव अफ़ेयर्स के चर्चे काफ़ी मशहूर रहे हैं. इस दौरान कई बॉलीवुड कपल्स (Bollywood Couples) हमेशा लाइमलाइट में बने रहे. फ़िल्म निर्माताओं ने भी इनकी जोड़ियों को लेकर कई फ़िल्में बनाई आज हम बताएंगे वो Bollywood Couples’ ब्रेकअप के बाद किसी भी फ़िल्म में साथ नज़र नहीं आये.
अमिताभ और रेखा

80 के दशक की इस मशहूर जोड़ी को भला कोई कैसे भूल सकता है. इनकी आख़िरी फ़िल्म ‘सिलसिला’ थी. इस फ़िल्म में जया बच्चन भी थीं. इसमें जिस तरह की कहानी दिखाई गई थी उसे लोग इन तीनों की असली कहानी भी कह रहे थे. इसके बाद रेखा और अमिताभ ने कोई भी फ़िल्म साथ में नहीं की.
सलमान ख़ान और ऐश्वर्या राय

इनकी लव स्टोरी फ़िल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सेट पर शुरू हुई थी, लेकिन बाद में ये काफ़ी विवादों में भी रही. ऐश्वर्या ने सलमान पर उन्हें थप्पड़ मारने के आरोप तक लगाये थे. ब्रेकअप के बाद आज तक इन दोनों ने किसी भी फ़िल्म में एक दूसरे के साथ काम नहीं किया.
अक्षय कुमार और रवीना टंडन

90’s में बड़े परदे पर अक्षय और रवीना की जोड़ी को ख़ूब पसंद किया गया था. रवीना के साथ रिश्ते में होने के बावजूद अक्षय ने शिल्पा शेट्टी को डेट करना शुरू कर दिया था. इसके बाद इन दोनों का ब्रेकअप हो गया. तब से लेकर अब तक अक्षय और रवीना किसी भी फ़िल्म में साथ नज़र नहीं आये.
करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन

साल 2002 में आई इनकी फ़िल्म ‘हां मैंने भी प्यार किया है’ दर्शकों को पसंद नहीं आई, फिर इनके फ़ैमिली ड्रामा के कारण इनका रिश्ता टूट गया. इसके बाद अभिषेक और करिश्मा ने एक साथ कभी काम नहीं किया.
अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी

साल 2000 में ‘धड़कन’ फ़िल्म के दौरान शिल्पा ने अक्षय पर चीटिंग का आरोप लगाया था. इसके बाद इन दोनों ने अपने रिश्ते को ख़त्म कर लिया. साल 2001 में अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली थी. इसके बाद अक्षय और शिल्पा किसी भी फ़िल्म में साथ नज़र नहीं आये.
शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा

शाहिद और प्रियंका को ‘कमीने’ फ़िल्म की शूटिंग के दौरान एक दूसरे से प्यार हो गया था. हालांकि, दोनों ने ही इस रिश्ते के बारे में कभी खुलकर बात नहीं की, लेकिन ब्रेकअप के बाद ये दोनों भी किसी भी फ़िल्म में साथ नज़र नहीं आये.
जॉन अब्राहम और बिपाशा बासु

जॉन अब्राहम और बिपाशा बासु का अफ़ेयर 9 सालों तक चला था. इस दौरान ये दोनों ‘जिस्म’, ‘मदहोशी’, ‘ऐतबार’, ‘धन धना धन गोल’ जैसी फ़िल्मों में साथ नज़र आये थे. लेकिन अचानक से इनका ब्रेकअप हो गया. इसके बाद जॉन अब्राहम और बिपाशा बासु किसी भी फ़िल्म में साथ नज़र नहीं आये.