These are the best films released in 2020 which created a stir

2020 सबके लिए बहुत खराब रहा कोविड 19 की वजह से सारे प्लान खराब हो गए पर हमे इंटेरनें करने के लिए कुछ फिल्मे ऐसी आई जिन्होंने खूब बवाल मचाया

कोरोना ने इस साल फ़िल्म इंडस्ट्री को बहुत नुक़सान पहुंचाया. इसके चलते थिएटर बंद करने पड़े और बाद में खुले भी तो आधे-अधुरे. ख़ैर फ़िल्म मेकर्स ने 2020 में दिल कड़ा कर के अपनी फ़िल्मों को ऑनलाइन रिलीज़ किया.

इनमे कुछ फिल्मे फुस्स रही तो किसी ने मचा दिया बवाल. हम आपको फुस्स फिल्मों के बारे मे नहीं आज 2020 की बवाल फिल्मों के बारे मे बताएंगे. जिनको इंडिया मे खूब देखा गया.

ये है वो फिल्मे जिन्होंने इंडिया मे मचा दिया बवाल
  1. एक्सट्रैक्शन

क्रिस हेम्सवर्थ और रणदीप हुड्डा स्टार इस फ़िल्म में एक माफ़िया डॉन के बच्चे की किडनैपिंग की स्टोरी है. इसे बांग्लादेश से किडनैपर्स के चंगुल से निकालना होता है. इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया.

2. रात अकेली है

इस क्राइम-ड्रामा फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और राधिका आप्टे लीड रोल में हैं. इसकी स्टोरी एक पुलिस वाले बने नवाज़ुद्दीन के ईर्द-गिर्द घूमती है जो एक न्यूली मैरिड शख़्स के मर्डर की छानबीन कर रहा है.

3. अंग्रेज़ी मीडियम

दिवंगत अभिनेता इरफ़ान ख़ान की ये आख़िरी फ़िल्म थी. इसमें उनके साथ राधिका मदान, करीना कपूर और दीपक डोबरियाल जैसे स्टार्स थे. फ़िल्म में अपनी बेटी के सपने के लिए कुछ भी कर गुज़रने वाले पिता की स्टोरी है. लोगों ने इस फिल्म को बहुत प्यार दिया

4. कार्गो

ये फिल्म एक साइंस-फ़िक्शन है जिसमें मरने के बाद लोगों का क्या होता है उसकी कल्पना की गई है. इसमें विक्रांत मैसी और श्वेता त्रिपाठी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसे आरती कादव ने डायरेक्ट किया है. लोगों ने इस फिल्म को भी खूब देखा

5. दिल बेचारा

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ये आख़िरी फ़िल्म थी. इसमें संजना संघी उनके अपोजिट नज़र आई थीं. फ़िल्म एक ज़िंदादिल लड़के की स्टोरी है जो मरने वाला है. मरने से पहले वो लोगों को जीना सीखा जाता है. लोगों ने इस फिल्म को भी बहुत प्यार दिया

6. सीरियस मैन

इसमें एक ऐसे पिता की कहानी है जो अपनी सामाजिक रुतबे से ख़ुश नहीं है. इसलिए वो अपने बेटे को बहुत बड़ा और महान बनाना चाहता है. सीरियस मैन को फ़ेमस फ़िल्म डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने डायरेक्ट किया है.

7. ईब आले ऊ

प्रतीक वत्स द्वारा निर्देशित ये बेहतरीन फ़िल्म है. इसमें शार्दूल भारद्वाज ने कमाल की एक्टिंग की है. इसमें एक ऐसे शख़्स की कहानी है जो बिहार दिल्ली काम की तलाश में आता है और बंदर को भगाने की ड्यूटी करता है. ये बहुत प्यारी फिल्म है

8. AK vs AK

इसमें अनुराग कशय्प और अनिल कपूर लीड रोल में हैं. इसकी स्टोरी एक फ़िल्म स्टार और डायरेक्टर के बीच की घिनौनी लड़ाई पर बेस्ड है. इसे विक्रम आदित्य मोटवाने ने डायरेक्ट किया है.

9. लूडो

इसमें 4 अलग-अलग लोगों की ज़िंदगी में अलग-अलग सियापे दिखाए गए हैं. अनुराग बासु की ये फ़िल्म काफ़ी मज़ेदार है. ये अंत में आकर मिलते हैं. बड़े ही इंटरेस्टिंग वे में. इसे नहीं देखा है तो पहली फ़ुर्सत में इसे देख डालियेगा.

10. हर किसी के हिस्से कामयाब

संजय मिश्रा ने इस फ़िल्म में एक कैरेक्टर आर्टिस्ट का रोल प्ले किया था. ऐसे एक्टर जो सैंकड़ों फ़िल्में कर चुका है, लेकिन एक रोल चाहता है जिसके ज़रिये वो हमेशा के लिए याद किया जा सके.

11. थप्पड़

तापसी पन्नू ने इस फ़िल्म में लीड रोल प्ले किया है. ये फ़िल्म पत्नियों को पुरुषों की जागीर समझ बैठने वालों को कड़ा संदेश देती है. फ़िल्म की स्टोरी से लेकर एक्टिंग तक सभी दर्शकों को बहुत पसंद आई थी.

12. सर

https://www.youtube.com/watch?v=tXxoTemNSDA&feature=emb_title

इसमें एक मेड और अप्पर क्लास नौकरीपेशा शख़्स बीच की लव स्टोरी है. तिलोत्तमा सोम और विवेक गोम्बर की ये फ़िल्म भी काफ़ी चर्चा में रही. फ़िल्म को रोहेना गेरा ने डायरेक्ट किया है. इसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.

13. छपाक

इस फ़िल्म की कहानी एक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की ज़िंदगी पर आधारित है. दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं. इसे मेघना गुलज़ार ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को भी लोगों ने काफी पसंद किया.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *