The farmer whose photo BJP put in the ad is protest on the Singhu border

जिस किसान की फोटो BJP ने ऐड में लगाई वो सिंघू बॉर्डर पर मौजूद, अब ‘पोस्टर बॉय’ लीगल नोटिस भेजने की तैयारी में.

बीजेपी ने एक पोस्टर बनाया जिसमे पार्टी ने किसानों को उसका समर्थन करते दिखाया पर जिसकी फोटो पोस्टर मे है पंजाब के किसान हरप्रीत सिंह किसान कानूनों पर चल रहे विरोध-प्रदर्शन (Farmers’ Agitation of Farm Laws) में सिंघू बॉर्डर पर शामिल हैं.

लेकिन भारतीय जनता पार्टी पंजाब में इन कानूनों पर जो विज्ञापन चला रही है, उनपर हरप्रीत की फोटो है. यानी बीजेपी ने जिस किसान की फोटो अपने विज्ञापन पर लगाई है.

जिस किसान की फोटो BJP ने ऐड में लगाई वो सिंघू बॉर्डर पर कर रहा प्रदशन
जिस किसान की फोटो BJP ने ऐड में लगाई वो सिंघू बॉर्डर पर कर रहा प्रदशन

वो पिछले 2 हफ्तों से सिंघू बॉर्डर पर नए कृषि कानून के खिलाफ बैठे हैं. हरप्रीत का आरोप है कि बीजेपी ने गैरकानूनी तरीके से उनकी तस्वीर इस्तेमाल की है.


हरप्रीत पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले हैं. पेशे से किसान भी हैं और एक्टर भी. उनका कहना है कि ये तस्वीर उन्होंने 6-7 साल पहले सोशल मीडिया पर डाली थी.

जिस किसान की फोटो BJP ने ऐड में लगाई वो सिंघू बॉर्डर पर कर रहा प्रदशन
जिस किसान की फोटो BJP ने ऐड में लगाई वो सिंघू बॉर्डर पर कर रहा प्रदशन

उन्हें कल शाम एक दोस्त ने वॉट्सऐप कर बताया कि विज्ञापन में उनकी तस्वीर लगी है, जबकि तस्वीर लगाने के पहले उनकी इजाज़त नहीं ली गई.

अब उन्हें लोग फोन कर बीजेपी का पोस्टर बॉय बता रहे हैं. वहीं वो कह रहे हैं कि वो बीजेपी के नहीं बल्कि किसानों के पोस्टर बॉय हैं.

लगभग 35 साल के हरप्रीत का कहना है कि वो पिछले दो हफ्तों से सिंघू बॉर्डर पर बैठे हैं. उन्होंने बीजेपी के ऐड और अपनी ओरिजिनल तस्वीर के साथ बीजेपी को लीगल नोटिस भेजने का फैसला किया है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *