sonu sood is the owner of-these expensive properties including a 3 star hotel

कोरोना काल में पिछले 1 साल से सोनू दिन-रात ग़रीबों और ज़रूरतमंदों की मदद में लगे हुए हैं. ख़ुद कोरोना से संक्रमित होने के बावजूद वो लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. ग़रीबों की मदद के लिए सोनू ने अपनी 8 प्रोपर्टी गिरवी रख दी थी. सोनू सूद अब तक लाखों लोगों की मदद कर चुके हैं.

ऐसे में लोगों की दिमाग मे सवाल उठने लगे आखिर सोनू के पास इतना पैसा कहा से आ रहा है दरअसल, सोनू सूद की कमाई का प्रमुख ज़रिया दक्षिण भारतीय फ़िल्में हैं. सोनू अब तक 37 से अधिक तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फ़िल्मों में काम कर चुके हैं.

दक्षिण भारतीय फ़िल्मों में भी वो विलेन के रूप में ही दिखाई देते हैं. इस दौरान सोनू को भारी भरकम फ़ीस दी जाती है. इसके अलावा सोनू कुछ इंग्लिश फ़िल्मों में भी नज़र आ चुके हैं. कुल मिलकर सोनू की इनकम का प्रमुख ज़रिया एक्टिंग है.

इस कमाई से खड़ी करदी उन्होंने करोड़ों की संपत्ति

sonu sood
sonu sood

सोनू को फ़िल्मों से मिले पैसों का एक बड़ा हिस्सा इन्वेस्टमेंट है. पिछले 1 दशक में उन्होंने मुंबई समेत देश के अन्य शहरों में प्रॉपर्टी में पैसा इन्वेस्ट किया हुआ है. फ़िल्मों के बाद सोनू की इनकम का एक बड़ा हिस्सा बिज़नेस से आता है.

मुंबई में है 3 स्टार होटल
sonu sood mumbai hotel
sonu sood mumbai hotel

सोनू का मुंबई के पॉश इलाक़े जुहू में एक 3 स्टार होटल भी है. 6 मंज़िला इस होटल की क़ीमत 80 करोड़ से अधिक बताई जाती है. अकेले मुंबई में ही सोनू सूद के 6 से अधिक लग्ज़री फ़्लैट हैं.

ये सभी फ़्लैट उन्होंने किराए पर दे रखे हैं, इससे भी उन्हे लाखों की कमाई होती है. इसके अलावा सोनू सूद की मुंबई में 3 दुकानें भी हैं. इनसे भी उन्हें सालाना लाखों का किराया आता है.

सोनू के पास हैं आलीशान घर 
sonu sood mumbai house
sonu sood mumbai house

सोनू अंधेरी इलाक़े में जिस घर में रहते हैं वो 2,600 sq ft में फ़ैला हुआ है. इसकी क़ीमत 30 करोड़ रुपये के क़रीब है. सोनू सूद पंजाब के मोगा शहर से ताल्लुक रखते हैं.

मोगा में उनका एक शानदार बंगला भी है. इसके अलावा उनके पास कुछ पुश्तैनी संपत्ति भी है. कुल मिलकर सोनू सूद वर्तमान में क़रीब 200 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *