PM नरेंद्र मोदी अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर है. आज वह अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden से मुलाकात करेंगे, जिसे लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट किया है. Rakesh Tikait ने अमेरिका के राष्ट्रपति को टैग करके ट्वीट किया है और मांग की है कि जब अमेरिका के राष्ट्रपति आज प्रधानमंत्री मोदी से मिलें तो किसानों की समस्या पर ध्यान दें.
राकेश टिकैत ने लिखा है कि हम भारतीय किसान 3 कृषि कानूनों जो कि पीएम मोदी सरकार द्वारा लाए गए हैं, उसका विरोध कर रहे हैं. 11 महीने के प्रदर्शन के दौरान 700 किसानों की जान जा चुकी है. इस काले कानून से हमारी रक्षा होनी चाहिए.
कल रात में किए एक और ट्वीट कर जानकारी दी है कि आज वाशिंगटन डीसी के समय 2:30 बजे वहां तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन होगा.