इस्राएल जहा अपनी सुरक्षा उपकरणों की वजह से दुनिया मे मशहूर है वही छह कैदी कथित तौर पर चम्मच से सुरंग खोद कर फरार हो गए आए बताते है पूरा मामला.
चम्मच से खोदी सुरंग
उत्तरी इस्राएल की उच्च सुरक्षा वाली गिल्बोआ जेल से छह कैदी चम्मच से सुरंग खोदकर फरार हो गए थे.

फरार कैदियों में से एक याकूब कादरी की वकील ने फलस्तीनी टीवी चैनल को बताया कि कैदी 6 सितंबर को फरार नहीं होने वाले थे. लेकिन उन्हें लगा कि उनकी गतिविधियां संदिग्ध हो गई हैं और हो सकता है जेल अधिकारियों को शक होने लगा था.
ओर सुरंग खुदाई का काम पिछले साल दिसंबर से चल रहा था.

खुली हवा में कैदी ज्यादा दिनों तक सांस नहीं ले पाए. इस्राएली सेना और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनकी मदद करने वाले भी दो लोग हिरासत में लिए गए.