rahul gandhi shares neeraj chopras old tweets

राहुल गांधी ने टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल दिलाकर भारत का नाम रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा के कुछ पुराने ट्वीट्स को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि खिलाड़ियों को बधाई के साथ-साथ उनका हक़ भी मिलनी चाहिए, ना कि खेल बजट में कटौती.

फ़ोन कॉल का वीडियो बहुत हुआ, अब इनाम की राशि भी दो! राहुल गांधी ने नीरज चोपड़ा के पुराने ट्वीट्स की फोटो भी अपनी पोस्ट के साथ शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि ओर आपने जो खिलाड़ियों को इनाम राशि देने का वादा किया था कृपया उसे पूरा करें ताकि हम इन चीजों से ध्यान हटाकर अपना पूरा फोकस आने वाले ओलिंपिक खेलों पर लगा सकें

और अपने देश व राज्य का नाम रोशन कर सकें.नीरज चोपड़ा का एक और पुराना ट्वीट उन्होंने शेयर किया है जिसमें नीरज ने लिखा है कि सर जब हम मेडल जीतकर आते हैं तो पूरा देश खुश होता है और आप भी गर्व से कहते हैं कि हमारे हरियाणा के खिलाड़ी हैं. हरियाणा के खिलाड़ियों ने खेल जगत में अपनी अलग से छाप छोड़ी है, दूसरे राज्य भी हरियाणा की मिसाल देते हैं.

कृपया करके इस मिसाल को कायम रहने दीजिए. इन दोनों ट्वीट्स को पढ़ने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत को गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा खुद किन परेशानियों से जूझ रहे थे. राहुल गांधी ने इसी को लेकर सरकार पर तंज किया है कि वीडियो बहुत हो गया अब इनाम की राशि भी दो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *