आज हम आपको ऐसे products के बारे मे बताएंगे कंपनी ने बनाया किसी और काम के लिए, लेकिन लोग उसका इस्तेमाल करने लगे किसी और काम के लिए.
Viagra

ये दवाई दरअसल मूल रूप से दिल की दवा है और लोग इसको किस काम के लिए इस्तेमाल कर रहे है ये तो हम सब जानते ही है
Fevikwik

अब fevikwik को ही लेलों क्या आपको पता है इसका आविष्कार घाव को अस्थायी रूप से चिपकाने के लिए हुआ था. और वियतनाम युद्ध के दौरान Super Glue इस काम के लिए इस्तेमाल किया गया था. अब ये किस काम आरही है ये आपको बताने की जरूरत नहीं है.
Botox

आज कल खूबसूरत दिकने के लिए लोगों के बीच botox बहुत फेमस है. पर क्या आपको पता है इसका आविष्कार माइग्रेन के इलाज़ के लिए हुआ था.
Anesthesia Drug

operation से पहले डॉक्टर मरीज़ को बेहोश करने के लिए Anesthesia Drug देते है पर क्या आपको पता है ये drug घोड़ों के लिए बनाया गया था.
Minoxidil

दरअसल Minoxidil को High Blood Pressure के इलाज़ के लिए विकसित किया गया था. और शरीर पर बालों का ख़ूब बढ़ना इसका Side Effect है. आज इसका इस्तेमाल लोग इसके Side Effect के लिए कर रहे है . लोग इसे गंजेपन से निपटने के लिए इस्तेमाल करते हैं.
Coca-Cola

अब coca-cola को ही लेलों आपको क्या लगता है ये पान की दुकान पर बिकने के लिए या शराब मे सोडा का काम करने के लिए बनाया गया था. बिल्कुल नहीं दरअसल इसका आविष्कार मॉर्फिन की लत और सिरदर्द का इलाज करने के लिए हुआ था.
Bubble wrap

इसका आविष्कार दरअसल एक फ़ैन्सी वॉलपेपर के रूप में हुआ था. पर ये किस काम मे इस्तेमाल हो रहा है ये आपको बताने की जरूरत नहीं है