Pranab Smriti Sangh started Saraswati Vandana with Dhaka and Shankhanad

हम दिन में 24000 बार हमारी पृथ्वी को और वातावरण को सूचित कर रहे हैं और इसी का कारण है कि हमें कोरोनावायरस जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है इस तरह की समस्याएं आगे भी मुंह बाकर पड़ी है

जिससे हमें दो-चार होना पड़ेगा अगर हमें हमारे वातावरण को और खुद को स्वस्थ और सुरक्षित रखना है तो हमें सबसे पहला कार्य जो करना है

Pranab Smriti Sangh
Pranab Smriti Sangh

वह यह है कि हमारे आंगन में या हमारे घर में एक तुलसी का वृक्ष का रोपण अवश्य करें यह बातें जिम बंगाल राज्य के विद्युत मंत्री श्री शोभन देव चट्टोपाध्याय ने कही शोभन देव कोलकाता के रासबिहारी प्रतापादित्य रोड स्थित प्रणब स्मृति संघ प्रायोजित सरस्वती पूजा आयोजन में सम्मिलित होते हुए

उक्त बातें कहीं मौके पर संघ की अध्यक्षा और सांसद श्रीमती माला रॉय भी पहुंची ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संघ द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मैं प्रत्येक वर्ष अपनी उपस्थिति दर्ज करती हूं और गौरवान्वित महसूस करती हूं जिस तरह भारतवर्ष राज्य वासियों ने कोरोना का डटकर मुकाबला किया है वह काबिले तारीफ है

Pranab Smriti Sangh
Pranab Smriti Sangh


संघ के चीफ पेट्रोन संजय गुणाकार मित्र जनरल सेक्रेटरी देवदूत गांगुली सह सचिव देबजीत बनर्जी मानस दे जॉय घोष मनोज जयसवाल उपाध्यक्ष अग्निबाण गांगुली ट्रेजरार आनंद लाल मुखर्जी एवं स्वपन घोष सहित संघ के कार्यकारी सदस्यगण मौजूद थे

Pranab Smriti Sangh
Pranab Smriti Sangh

कार्यक्रम का कुशल संचालन संघ की ही एक सद्स्या मधुमिता चक्रवर्ती ने किया।
गायक रंजू गुप्ता और और सुमिता की जुगल जोड़ी ने अपने गीतों से उपस्थित सभी सदस्यों को मंत्रमुग्ध कर दिया तो वही इंद्रनारायण देवरॉय और सत्यजीत देवरॉय पिता-पुत्र की जोड़ी ने भी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *