From 16-year-old Noor Ahmed to 42-year-old Nayan Doshi this is going to be part of the IPL auction

मनोरंजन का बाप दुबारा आने वाला है जी है बात कर रहे है आईपीएल की इस बार आईपीएल की 18 फ़रवरी को चेन्नई में ‘आईपीएल 2021’ के लिए नीलामी होने जा रही है. इस साल नीलामी में कुल 292 क्रिकेटरों की क़िस्मत दांव पर होगी.

इनमें 164 भारतीय खिलाड़ी जबकि 128 विदेशी खिलाड़ी होंगे. इस नीलामी में 16 साल के नूर अहमद सबसे कम उम्र के खिलाड़ी, जबकि 42 वर्षीय नयन दोशी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के तौर पर शिरकत करेंगे.

इनपर रहेगी सबकी नज़र

नूर अहमद

noor ahmed
noor ahmed

अफ़ग़ानिस्तान के नूर अहमद इस साल आईपीएल नीलामी में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. 20 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ नूर नीलामी में शामिल होंगे.

16 साल केइस लेफ़्ट आर्म स्पिनर ने 2020-2021 में ऑस्ट्रेलियाई ‘बिग बैश लीग’ में ‘मेलबर्न रेनेगेड्स’ की तरफ़ से डेब्यू किया था.

ख्रीजित्सो केंस

16 साल और 347 दिन के ख्रीजित्सो केंस भी इस साल नीलामी में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी हैं.

नागालैंड के इस लेफ़्ट आर्म स्पिनर ने इसी साल ‘सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी’ से अपने फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत की है. इस दौरान केंस ने अपनी गेंदबाज़ी से ख़ासा प्रभावित किया.

अंश पटेल

गुजरात के 17 वर्षीय अंश पटेल दाहिने हाथ के बल्लेबाज़ और मध्यम तेज़ गेंदबाज़ हैं, जो बड़ौदा अंडर-19 के लिए खेलते हैं.

इस साल नीलामी में उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. ऑलराउंडर होने के चलते अंश पटेल पर ऊंची बोली लग सकती है.

मुजतबा यूसुफ़

जम्मू-कश्मीर के 18 वर्षीय प्रतिभाशाली तेज़ गेंदबाज़ मुजतबा यूसुफ भी इस साल नीलामी में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक हैं.

मुजतबा अपने छोटे से करियर में अब तक खेले 10 टी-20 मैचों में 8 विकेट झटक चुके हैं. नीलामी में कई टीमें उन्हें ख़रीदने में दिलचस्पी रख सकती हैं.

आकाश सिंह

राजस्थान के 18 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ आकाश सिंह साल 2020 में दक्षिण अफ़्रीका में खेले गए ‘अंडर-19 विश्व कप’ में भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज़ थे.

इस दौरान बांये हाथ के इस गेंदबाज़ ने 6 मैचों में 7 विकेट झटककर ख़ासा प्रभावित किया था.

नयन दोशी

यन दोशी स साल आईपीएल नीलामी में शामिल होने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. 6 फ़ीट 4 इंच लंबे नयन बांये हाथ के ऑर्थोडॉग स्पिन गेंदबाज़ हैं. वो साल 2001-02 में सौराष्ट्र के लिए डेब्यू कर चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *