हम दिन में 24000 बार हमारी पृथ्वी को और वातावरण को सूचित कर रहे हैं और इसी का कारण है कि हमें कोरोनावायरस जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है इस तरह की समस्याएं आगे भी मुंह बाकर पड़ी है
जिससे हमें दो-चार होना पड़ेगा अगर हमें हमारे वातावरण को और खुद को स्वस्थ और सुरक्षित रखना है तो हमें सबसे पहला कार्य जो करना है
वह यह है कि हमारे आंगन में या हमारे घर में एक तुलसी का वृक्ष का रोपण अवश्य करें यह बातें जिम बंगाल राज्य के विद्युत मंत्री श्री शोभन देव चट्टोपाध्याय ने कही शोभन देव कोलकाता के रासबिहारी प्रतापादित्य रोड स्थित प्रणब स्मृति संघ प्रायोजित सरस्वती पूजा आयोजन में सम्मिलित होते हुए
उक्त बातें कहीं मौके पर संघ की अध्यक्षा और सांसद श्रीमती माला रॉय भी पहुंची ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संघ द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मैं प्रत्येक वर्ष अपनी उपस्थिति दर्ज करती हूं और गौरवान्वित महसूस करती हूं जिस तरह भारतवर्ष राज्य वासियों ने कोरोना का डटकर मुकाबला किया है वह काबिले तारीफ है
संघ के चीफ पेट्रोन संजय गुणाकार मित्र जनरल सेक्रेटरी देवदूत गांगुली सह सचिव देबजीत बनर्जी मानस दे जॉय घोष मनोज जयसवाल उपाध्यक्ष अग्निबाण गांगुली ट्रेजरार आनंद लाल मुखर्जी एवं स्वपन घोष सहित संघ के कार्यकारी सदस्यगण मौजूद थे
कार्यक्रम का कुशल संचालन संघ की ही एक सद्स्या मधुमिता चक्रवर्ती ने किया।
गायक रंजू गुप्ता और और सुमिता की जुगल जोड़ी ने अपने गीतों से उपस्थित सभी सदस्यों को मंत्रमुग्ध कर दिया तो वही इंद्रनारायण देवरॉय और सत्यजीत देवरॉय पिता-पुत्र की जोड़ी ने भी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।