one more farmer commit suicide at farme protest at delhi border

दिल्ली बॉर्डर पर एक और किसान ने आत्महत्या कर ली है अपने सुसाइड नोट में आखिरी इच्छा लिखते हुए उन्होंने कहा ‘दिल्ली बॉर्डर पर हो मेरा अंतिम संस्कार’

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसान प्रदशन कर रहे है. इस कड़ाके की ठंड में भी किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर बरकरार हैं. इस बीच, दिल्ली बॉर्डर पर एक और किसान ने आत्मा हत्या कर ली.

kisan andolan
kisan andolan

गाजियाबाद के यूपी गेट पर एक किसान ने शौचालय में सुसाइड कर लिया. सुसाइड करने वाले किसान का नाम कश्मीर सिंह था और वह 75 साल के थे. सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी अंतिम इच्छा का भी जिक्र किया है.

अपने सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि मेरा अंतिम संस्कार मेरे पोते, बच्चे के हाथों यहीं दिल्ली यूपी बॉर्डर पर होना चाहिए. किसान यूनियन ने कहा कि उनका परिवार, बेटा और पोता यहीं आंदोलन में लगातार सेवा कर रहे हैं.

one more farmer commit suicide at farme protest at delhi border
one more farmer commit suicide at farme protest at delhi border

सुसाइड नोट अब पुलिस के कब्जे में है. और उन्होंने नोट में अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार सरकार को बताया है. साइड नोट में लिखा है कि आखिर हम कब तक यहां सर्दी में बैठे रहेंगे.

ये सरकार सुन नहीं रही है और इसलिए अपनी जान देकर जा रहा हूं, ताकि कोई हल निकल सके. गाजियाबाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान अब तक कई किसानों की मौत हो चुकी है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *