किसानों ने मोदी सरकार को दो टूक कहा मांगें मान लो नहीं तो गणतंत्र दिवस पर निकालेंगे ट्रैक्टर परेड, गवर्नर हाउस को भी बनाएंगे निशाना
किसान लगभग पिछले 2 महीनों से दिल्ली बॉर्डर पर प्रदशन कर रहे है पर कोई हाल निकलता नज़र आरह है. अब किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली आयोजित करने की धमकी दी है.
इसके अलावा किसानों ने कहा है कि 23 जनवरी को, यानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सभी राज्यपालों के आवास पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. गवर्नर हाउस को भी बनाएंगे निशाना
आज किसानों ने दिल्ली में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो दिल्ली के चारों ओर लगे मोर्चों से किसान 26 जनवरी को दिल्ली में प्रवेश कर ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य वाहनों के साथ “किसान गणतंत्र परेड” करेंगे.
किसान नेताओं ने यह स्पष्ट किया की यह परेड गणतंत्र दिवस की आधिकारिक परेड की समाप्ति के बाद होगी. किसान प्रतिनिधियों ने कहा, “हमने सरकार को पहले दिन ही बता दिया था कि हम तीनों किसान विरोधी कानूनों को रद्द कराए बिना यहां से हटने वाले नहीं हैं.
ऐसे में अब सरकार के पास दो ही रास्ते हैं: या तो वह जल्द से जल्द इस बिन मांगी सौगात को वापस ले और किसानों को MSP पर खरीद की कानूनी गारंटी दे, या फिर किसानों पर लाठी-गोली चलाए.”