agitating farmers warns to hold tractor rally on republic day in delhi

किसानों ने मोदी सरकार को दो टूक कहा मांगें मान लो नहीं तो गणतंत्र दिवस पर निकालेंगे ट्रैक्टर परेड, गवर्नर हाउस को भी बनाएंगे निशाना

किसान लगभग पिछले 2 महीनों से दिल्ली बॉर्डर पर प्रदशन कर रहे है पर कोई हाल निकलता नज़र आरह है. अब किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली आयोजित करने की धमकी दी है.

इसके अलावा किसानों ने कहा है कि 23 जनवरी को, यानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सभी राज्यपालों के आवास पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. गवर्नर हाउस को भी बनाएंगे निशाना

agitating farmers warns to hold tractor rally on republic day in delhi
agitating farmers warns to hold tractor rally on republic day in delhi

आज किसानों ने दिल्ली में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो दिल्ली के चारों ओर लगे मोर्चों से किसान 26 जनवरी को दिल्ली में प्रवेश कर ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य वाहनों के साथ “किसान गणतंत्र परेड” करेंगे.

किसान नेताओं ने यह स्पष्ट किया की यह परेड गणतंत्र दिवस की आधिकारिक परेड की समाप्ति के बाद होगी. किसान प्रतिनिधियों ने कहा, “हमने सरकार को पहले दिन ही बता दिया था कि हम तीनों किसान विरोधी कानूनों को रद्द कराए बिना यहां से हटने वाले नहीं हैं.

ऐसे में अब सरकार के पास दो ही रास्ते हैं: या तो वह जल्द से जल्द इस बिन मांगी सौगात को वापस ले और किसानों को MSP पर खरीद की कानूनी गारंटी दे, या फिर किसानों पर लाठी-गोली चलाए.”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *