No need to ban Bajrang Dal content says facebook india

फेसबुक इंडिया प्रमुख अजित मोहन ने कहा बजरंग दल के कंटेंट पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत नहीं

Facebook India के प्रमुख अजित मोहन ने संसद की एक समिति को बताया कि सोशल मीडिया कंपनी की तथ्य अन्वेषण टीम को ऐसी कोई सामग्री नहीं मिली, जिससे बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत हो. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

मोहन कांग्रेस नेता शशि थरूर की अध्यक्षता वाली सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसद की स्थायी समिति के समक्ष पेश हुए. समिति ने उन्हें नागरिक डाटा सुरक्षा के मुद्दे पर तलब किया था. मोहन के साथ फेसबुक के लोक नीति निदेशक शिवनाथ ठुकराल भी वहा मोजूद थे. जिनके सामने सब बात हुई.

No need to ban Bajrang Dal content says facebook india
No need to ban Bajrang Dal content says facebook india

सूत्रों ने बताया कि थरूर के साथ कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने मोहन से बजरंग दल पर प्रतिबंध से जुड़ी वाल स्ट्रीट जर्नल की हाल की रिपोर्ट के बारे में सवाल किया.

उन्होंने बताया कि इन सवालों के जवाब में मोहन ने समिति के सदस्यों को बताया कि कंपनी की तथ्य अन्वेषण टीम को ऐसी कोई सामग्री नहीं मिली, जिससे बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत हो. facebook इंडिया के हिसाब से उनको ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली.

Wall street journal की रिपोर्ट में कहा गया है कि बजरंग दल पर प्रतिबंध की बात से जुड़े आंतरिक मूल्यांकन के बावजूद फेसबुक ने वित्तीय कारणों और अपने कर्मचारियों की सुरक्षा चिंताओं के कारण उस पर लगाम नहीं लगायी है.

अगर facebook इंडिया को बजरंग दल के कंटेंट से कोई प्रॉब्लेम नहीं या उनका कंटेंट सही है तो उन्होंने Wall street journal की रिपोर्ट को खारिज क्यू नहीं किया.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *