करन जौहर फसे नए बवाल मे NCB ने भेजा नोटिस, 2019 में ‘ड्रग्स पार्टी’ के वायरल वीडियो का है मामला
बॉलीवुड फ़िल्ममेकर, करन जौहर को बीते गुरुवार को नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने नोटिस भेजा. NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, NCB ने करन जौहर द्वारा दी गई एक पार्टी की डिटेल्स मांगी हैं.
करन जौहर को NCB के सामने अभी प्रस्तुत नहीं होना है पर उन्हें 18 दिसंबर तक NCB को जवाब देना है.
करन जौहर ने जुलाई 2019 में एक वीडियो शेयर किया था जिसे इंटरनेट पर काफ़ी शेयर किया गया था. जौहर की इस पार्टी में कई सेलेब्स मौजूद थे.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से NCB बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल की जांच कर रही थी और इसी कड़ी में करन जौहर के इस वीडियो की भी जांच हो रही है.