medical college to be renamed narendra modi medical college

अहमदाबाद नगर निगम MET LG मेडिकल कॉलेज का नाम अब ‘नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज’ रखा जाएगा. इससे जुड़े प्रस्ताव को 15 सितंबर को नगर निगम की स्थाई समिति की बैठक में मंजूरी मिल गई.

ये प्रस्ताव PM Narendra Modi के जन्मदिन के ठीक पहले मंजूर हुआ है. उनका जन्मदिन 17 सितंबर को होता है. राज्य के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में से एक AMC MET कॉलेज LG अस्पताल परिसर में अहमदाबाद नगर निगम मेडिकल एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाता है.

ये मणिनगर में है, जो राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विधानसभा क्षेत्र हुआ करता था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद नगर निगम MET की स्थाई कार्यकारी समिति की 14 सितंबर को एक बैठक हुई थी.

इस बैठक में मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज रखने का प्रस्ताव लाया गया था. स्थाई समिति ने 15 सितंबर को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी. 

 

AMC MET कॉलेज

AMC MET मेडिकल कॉलेज की शुरुआत 2009 में MBBS की 150 सीटों के साथ हुई थी. अभी इस मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन की 170 और MBBS की 200 सीटें हैं.

अधिकारियों के मुताबिक, अस्पताल में हर दिन करीब तीन से साढ़े तीन हजार मरीज आते हैं. इससे पहले जून 2020 में AMC MET मेडिकल कॉलेज की डीन डॉक्टर दीप्ति शाह को भारत सरकार की एक टास्क फोर्स में नियुक्त किया गया था.

ये टास्क फोर्स महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े तीन जरूरी पहलुओं पर काम करने के लिए बनाई गई थी. ये तीन पहलू थे, मां बनने की सही उम्र क्या हो, प्रसव के समय होने वाली मौतों को कैसे कम किया जा सके और महिलाओं के पोषण का ध्यान कैसे रखा जाए. दीप्ति शाह अहमदाबाद की पूर्व डिप्टी मेयर और नगर निगम अस्पताल कमेटी की अध्यक्षा भी रही हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *