Sukesh Chandrashekhar से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और रंगदारी मामले में एक अहम कड़ी के तौर पर पिंकी ईरानी का नाम सामने आया है. who is pinky irani
सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की चार्जशीट में पिंकी ईरानी (53) की भूमिका की भी डिटेल दी गई है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों ने पिंकी ईरानी से पूछताछ भी की है.
कोन है पिंकी ईरानी ?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले की जांच से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पिंकी ईरानी जैकलीन फर्नांडिस और दूसरी एक्ट्रेसेज का सुकेश से संपर्क कराती थी.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पिंकी ईरानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी है और एक टीवी शो की एंकर भी थी. सूत्र के हवाले से बताया गया
पिंकी ईरानी ने सुकेश की ओर से कथित तौर पर मॉडल और अभिनेत्रियों से संपर्क किया. वह कथित तौर पर उन्हें सुकेश से मिलने या फोन पर बात करने के लिए कहती थी, और उनके लिए (सुकेश के पैसों से) महंगे गिफ्ट भी खरीदती थी.
पिंकी और सुकेश इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क में आए थे
ED ने अपनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में कहा है कि ईरानी और सुकेश की मुलाकात 2016-17 में इंस्टाग्राम पर हुई थी.
एक अधिकारी ने कहा,
अपने बयान में, पिंकी ईरानी ने दावा किया कि सुकेश एक टैलेंट एजेंसी सर्विस शुरू करना चाहता था और वह चाहता था कि वह (पिंकी) इसका नेतृत्व करे. पिंकी ने फर्नांडीज के मेकअप आर्टिस्ट से संपर्क किया और सुकेश से जैकलीन फर्नांडीज का परिचय कराया.
चार्जशीट में बैग और हीरे के जेवर जैसे महंगे गिफ्ट का भी जिक्र है, जो पिंकी ईरानी ने सुकेश से मुलाकात के बदले एक्ट्रेस को दिए.
चार्जशीट में क्या कहा गया ?
ईरानी सुकेश की ओर से फूल और चॉकलेट के साथ एक टिफनी डायमंड प्रपोजल रिंग डिलीवर की, जिसमें J और S के शुरुआती अक्षर थे.
रिपोर्ट के मुताबिक जब सुकेश की आपराधिक गतिविधियों की खबरें सामने आईं, तो सुकेश और फर्नांडिस के बीच मतभेदों को सुलझाने के लिए ईरानी की ओर से कथित तौर पर अतिरिक्त 10 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी.
पिंकी ईरानी सुकेश के संपर्क में रहती थी
पुलिस बताया कि पिंकी ईरानी ने स्वीकार किया है कि वह सुकेश के साथ फोन और वीडियो कॉल के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से भी संपर्क में थी. पुलिस ने बताया,
उसने दूसरी महिलाओं- टीवी अभिनेत्रियों और मॉडलों का भी नाम लिया- जिनसे वह संपर्क में आई और उनके लिए गिफ्ट खरीदे.
पुलिस के मुताबिक उन एक्ट्रेसेज और मॉडलों से भी पूछताछ की जा सकती है. बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 200 करोड़ रुपये की ठगी का मामला चल रहा है.
इसमें कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के नाम सामने आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस की इकॉनमिक ऑफेंसेज़ विंग ने इस मामले में जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही से भी पूछताछ की है.