FIR in misbehavior with female policeman on Arnab's wife and son

नया बवाल अब अर्णब की पत्नी और बेटे पर महिला पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी मामले मे हुई FIR दर्ज

रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्नब गोस्वामी, उनकी पत्नी, बेटे और दो अन्य लोगों पर मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज की है.

FIR in misbehavior with female policeman on Arnab's wife and son
FIR in misbehavior with female policeman on Arnab’s wife and son

मीडिया रेपोर्ट्स के आनुसार रिपोर्ट महिला पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी मामले मे ये FIR हुई है. ये घटना तब घटी जब अलीबाग पुलिस अर्नब गोस्वामी को अरेस्ट करने के लिए उनके घर पहुंची थी.

वही अर्नब पुलिस पर धक्का मुक्की और मारपीट का इल्जाम लगा रहे है. उनका कहना है के पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की ओर जबरदस्ती घसीटती हुए ले कर गई.

FIR in misbehavior with female policeman on Arnab's wife and son
FIR in misbehavior with female policeman on Arnab’s wife and son

दरअसल अर्नब को 2018 में एक इंटीरियर डिज़ाइनर, अन्वय नाइक, उसकी मां कुमुद नाइक को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप है. और इसी सिलसिले में अलीबाग पुलिस ने उन्हें अरेस्ट किया था.

अर्नब गोस्वामी की गिरफ़्तारी के बाद कई गृहमंत्री अमित शाह समेत कई बीजेपी के नेताओं, पत्रकारों और कुछ सेलेब्स ने इस क़दम को गै़र-लोकतांत्रिक बताया था. ओर अर्णब को बीजेपी के कई नीताओ का समर्थन मिल रहा है.

FIR in misbehavior with female policeman on Arnab's wife and son
FIR in misbehavior with female policeman on Arnab’s wife and son

न्यूज एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक, रिपब्लिक टीवी ने अपने चैनल पर फुटेज शेयर किया है, जिसमें मुंबई पुलिस अर्णब के घर में घुसती नजर आ रही है और घर के अंदर अर्णब से जोर-जबरदस्ती की जा रही है. ओर कहा जा रहा है के अर्णब के साथ पुलिस ने ज़ोर जबरदस्ती की है.

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने बताया कि ‘रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को इंटीरियर डिजाइनर को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आज सुबह गिरफ्तार किया गया है.

Republic TV के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को आज सुबह मुंबई पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *