मुकेश अंबानी से ले कर सलमान तक ये लोग अपने बॉडीगार्ड को देते है करोड़ों रुपए सैलरी
आइए बताते है कोन कोन शामिल है इस लिस्ट मे.
1. Shahrukh Khan

बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख़ ख़ान अपने बॉडीगार्ड रवि सिंह को सबसे अधिक वेतन देते है. किंग ख़ान अपने बॉडीगार्ड रवि को सालाना 2.5 करोड़ रुपये की सैलरी देते हैं. ओर ये सबसे जयद है.
2. Mukesh Ambani

मुकेश अंबानी अपने ड्राइवर को क़रीब 2 लाख रुपये महीना यानि सालाना 2.4 करोड़ रुपये की सैलरी देते हैं. रहने व खाने की सुविधा के साथ ही अंबानी अपने स्टाफ़ को इंश्योरेंस और एजुकेशन अलाउंस भी देते हैं. और ये दूसरे सबसे महंगे सर्वेन्ट है.
3. Aamir Khan

बॉलीवुड के मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर ख़ान भी सैलरी देने के मामले मे कम नहीं है. वह अपने बॉडीगार्ड युवराज घोरपड़े को सालाना क़रीब 2 करोड़ रुपये की सैलरी देते हैं. इसके अलावा बाकी सुविधाएं अलग.
4. Salman Khan

अब आती है सलमान की बारी सलमान ख़ान के बॉडीगार्ड शेरा सालाना 2 करोड़ रुपये की सैलरी लेते हैं. वो सलमान के बॉडीगार्ड ही नहीं, बल्कि क़रीबी दोस्त भी हैं. शेरा 20 साल से सलमान के साथ हैं.
5. Amitabh Bachchan

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन अपने बॉडीगार्ड जितेंद्र शिंदे को सालाना 1.5 करोड़ रुपये की सैलरी देते हैं. जितेंद्र पिछले कई सालों से बिग बी की सुरक्षा कर रहे हैं. अमिताभ उनको ओर भी सुविधाए देते है.
6. Akshay Kumar

अब आता है अक्षय का नंबर बॉलीवुड के सबसे फ़िट एक्टर में से एक अक्षय कुमार अपने बॉडीगार्ड श्रेयस को सालाना 1.2 करोड़ रुपये की सैलरी देते हैं. श्रेयस को अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं.
7. Deepika Padukone

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी इस मैटर मे पीछे नहीं है. वह अपने बॉडीगार्ड जलाल को सालाना क़रीब 80 लाख रुपये की सैलरी देते हैं. दीपिका अपने बॉडीगार्ड जलाल को भाई मानती हैं और उन्हें हर साल राखी भी बांधती हैं.