Despite Boycott China 1.7 million more Chinese phones sold this year than 2019

Boycott China के इतने बवाल के बाद भी चीनी मोबाईल की बिक्री में कोई गिरावट नहीं आई उल्टा और बढ़ गई

बॉइकाट चाइना के इतने बवाल के बाद भी भारतीयों ने इस साल अक्टूबर में 17 लाख अधिक चीनी मोबाइल ख़रीदे हैं. ये हाल तब है, जब भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच देश में चाइनीज़ कंपनीज़ का बहिष्कार चल रहा है.

Boycott China के बावजूद 2019 के मुकाबले इस साल 17 लाख ज़्यादा चीनी फ़ोन बिके
Boycott China के बावजूद 2019 के मुकाबले इस साल 17 लाख ज़्यादा चीनी फ़ोन बिके

सरकार ने भी क़रीब 200 चाइनीज़ एप पर बैन लगा दिया और ‘आत्मनिर्भर भारत’ का अभियान ज़ोर-शोर से चल रहा है. लकीं इसका आसार काही दीख नहीं रहा है.

Tec Market एनालिस्ट फर्म IDC के मुताबिक रत के स्मार्टफ़ोन बाज़ार ने सालाना आधार पर अक्टूबर में 42 फ़ीसदी की भारी-भरकम बढ़ोतरी दर्ज की

अक्टूबर 2019 और अक्टूबर 2020 के दौरान भारत में ऑनलाइन सबसे ज़्यादा बिकने वाले पांच मोबाइल ब्रांडों में से चार चीनी कंपनियां Xiaomi, Vivo, Realme, और Oppo हैं. ऐसा लगता है.

Despite Boycott China, 1.7 million more Chinese phones sold this year than 2019
Despite Boycott China, 1.7 million more Chinese phones sold this year than 2019

इस बात को ऐसे समझे भारत में इस साल अक्टूबर में चीनी ब्रांड ने क़रीब 63.01 लाख स्मार्टफ़ोन बेचे हैं, जबकि इसी अवधि में पिछले साल अनुमानित तौर पर 46.07 लाख स्मार्टफोन बेचे गए थे.

यानि इस साल अक्टूबर में क़रीब 17 लाख अधिक चीनी मोबाइल भारत में बेचे गए. इस संख्या का अनुमान स्मार्टफ़ोन बाज़ार विश्लेषक द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के आधार पर लगाया गया है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *