5 new cases of corona virus UK strain reported 25 total patients

कोरोना वायरस UK स्ट्रेन के मामले भारत में तेज़ी से बढ़ रहे है, 7 जनवरी तक UK जाने वाली सारी फ्लाइट बंद कर दी गई हैं

गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं. कुल 5 नए संक्रमित में से 4 नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी पुणे की लैब से हैं, जबकि एक IGIB दिल्ली की लैब से है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि ‘दिल्ली में कोरोना के uk स्ट्रेन से संक्रमित 4 मरीज़ पाए गए है, ज्यादा संभावना है कि यह लोग दिल्ली से ही हैं.’

5 new cases of corona virus UK strain reported 25 total patients
5 new cases of corona virus UK strain reported 25 total patients

आगे उन्होंने बताया कि ‘LNJP अस्पताल में 38 पॉजिटिव मरीज हैं, जो बाहर से आए हैं. इनमें से 4 मरीज नए स्ट्रेन वाले पाए गए हैं. अब फ्लाइट बंद कर दी गई है और बाहर से नए लोग नहीं आ रहे हैं, जो पुराने थे उनके घर घर जाकर चेक किया जा रहा है और घबराने की जरूरत नहीं है.

वैसे यह तो एक्सपर्ट ही बता सकते हैं कि न्यू स्ट्रेन दिल्ली में कब आया.’ एक्सपर्ट्स का कहना है कि यूके में मिला वायरस का यह नया स्ट्रेन पुराने वाले वायरस से 70 फीसदी ज्यादा संक्रामक है.

ऐसे में भारत पहले ही सतर्कता दिखा रहा है. मंगलवार से भारत में इस नए स्ट्रेन के मरीज मिलने शुरू हुए हैं. दरअसल, ब्रिटेन से फ्लाइट्स की आवाजाही पर रोक लगाने के बाद भारत ने वहां से हाल ही में आए लोगों की टेस्टिंग करानी शुरू की है.

कोरोना वायरस UK स्ट्रेन के सामने आए 5 नए मामले, कुल मरीज़ हुए 25
कोरोना वायरस UK स्ट्रेन के सामने आए 5 नए मामले, कुल मरीज़ हुए 25

33,000 यात्रियों की लिस्ट में से 144 लोग पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से अब तक 25 लोग इस वायरस से संक्रमित मिले हैं.

केंद्र सरकार कुल पॉजिटिव मरीजों में मिले वायरस की जीनोम सीक्वेंसिंग करा रहीं है, इसके लिए 10 लैब बनाए गए हैं, ताकि नए स्ट्रेन की मौजूदगी का पता चल सके.

फ्लाइट बैन के बाद पिछले 14 दिनों में वहां से आए हरेक यात्री की ट्रेसिंग और टेस्टिंग की जा रही है, ऐसे में पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ सकती है. एहतियातन अभी uk से आने वाली सारी फ्लाइट बंद कर दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *