These great funkars actors and poets left us in 2020

2020 पूरी दुनिया के लिए बहुत खरत रहा इस साल हम लोगों ने बहुत कुछ खोया और हमे बहुत कुछ सीखने को भी मिला

ये साल ऐसा साल रहा शायद ही कोई इससे अपनी ज़िंदगी में कभी भूल पाएगा. 2020 की आंधी आए कोई बहुत कुछ बाह्य कर ले गई अपने साथ आज हम ऐसे ही लोगों के बारे में बता रहे है जिनको हमने इस साल खो दिया.

ये है वो लोग जो हमे इस साल छोड़ कर चले गए

1. इरफ़ान ख़ान 

इरफ़ान ख़ान
इरफ़ान ख़ान

इरफ़ान ख़ान बहुत अच्छे कलाकार थे हम सब जानते है वो बहुत लंबे वक़्त से एक रेयर कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे. मगर इस साल तबियत ऐसी बिगड़ी के फिर वो इससे उभर नहीं पाए. 29 अप्रैल को उन्होंने अंतिम सांस ली.

2. सुशांत सिंह राजपूत

Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput

एक्टर सुशांत सिंह की मृत्यु ने हर किसी को हिला कर रख दिया था. इनकी मौत पर काफी बवाल भी हुआ था. उनके जाने के बाद इंडस्ट्री को लेकर बहुत चर्चाएं हुई हैं. सुशांत की आख़िरी फ़िल्म, दिल बेचारा थी.

3. ऋषि कपूर 

ऋषि कपूर
ऋषि कपूर

दशकों से हिंदी सिनेमा पर अपनी प्यारी सी मुस्कान और बेहतरीन किरदारों के ज़रिए हमें एंटरटेन करने वाले ऋषि कपूर  2 साल से लेकिमिया यानी ब्लड कैंसर के लड़ रहे थे.

 4. राहत इंदौरी

rahat indori
rahat indori

अपने कलाम से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लेने वाले राहत इंदौरी साब भी हमे इस साल छोड़ कर गए

5. वाजिद ख़ान

वाजिद ख़ान
वाजिद ख़ान

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार वाजिद ख़ान का 1 जून को कोरोना के चलते निधन हो गया था.

6. सरोज ख़ान

सरोज ख़ान
सरोज ख़ान

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफ़र, सरोज ख़ान का निधन 3 जुलाई को हुआ था.

7. आसिफ़ बसरा 

aasif basra
aasif basra

अभिनेता ने हिमाचल प्रदेश के एक गेस्ट हाउस में आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, परजानिया, ब्लैक फ्राइडे, जब वी मेट जैसी बड़ी फ़िल्मों में काम किया था.

8. निशिकांत कामत

निशिकांत कामत
निशिकांत कामत

प्रसिद्ध डायरेक्टर, निशिकांत ने इस साल दुनिया को अलविदा कहा. उन्होंने दृश्यम, फोर्स, मदारी, लय भारी जैसी बेहतरीन फ़िल्में डायरेक्ट की थी.

9. जगदीप

जगदीप
जगदीप

शोले फ़िल्म में मशहूर ‘सूरमा भोपाली’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता, जगदीप 9 जुलाई को अपनी अंतिम सांसे ली थी. उन्होंने अपने 50 साल के करियर में क़रीब 400 फ़िल्मों में काम किया है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *