cm khattars program in karnal today but farmers uprooted tents at chairs

CM मनोहर लाल खट्टर का भारत बंद वाले दिन था कार्यक्रम, रात मे किसान आए ओर उखाड़ ले गए टेंट

आज किसानों ने कृषि कानून (Agricultural Law) के विरोध में विभिन्न किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया हुआ है.

मंगलवार दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के गांव पाढ़ा में एक कार्यक्रम होने वाला था. वह वो अपनी नई योजनाओ के बारे मे बात करने वाले थे.

लेकिन अचानक रात को ही बड़ी संख्या में आए किसानों ने गांव पाढ़ा में पहुंच कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध किया. कार्यक्रम में इस्तेमाल होने वाली कुर्सियां को फेंक दिया और टेंट भी उखाड़ दिए.

इस किसान आंदोलन के चलते सड़क सुरक्षा व अन्य सुरक्षा संबंधी परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए श्री DK भारद्वाज IPS, उपायुक्त यातायात, गुरूग्राम के आदेशानुसार सुरक्षा की दृष्टि से निम्नलिखित स्थानों को चिन्हित करके उन पर यातायात को डाइवर्ट किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *