paris olympic games 2024 Breakdancing Olympics entry

ब्रेक डांसिंग की ओलंपिक मे एन्ट्री, 2024 के पेरिस ओलंपिक गेम्स में किया जाएगा शामिल

जैसे जैसे टाइम चेंज हो रहा है उसी तरह खेल भी बदल रहे है, चाहे क्रिकेट हो या फुटबॉल आबको टाइम के हिसाब से बदलना पड़ा ओर आगे भी जरूरत पड़ने पर होता रहेगा.

अब लैटस्ट इग्ज़ैम्पल है ओलंपिक का, ओलंपिक ने युवाओ को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए ब्रेक डांसिंग को हरी झंडी देदी है।

break dance in olympic
break dance in olympic source giphy

जी हा अपने सही सुना ओलंपिक गेम्स में ब्रेक डांसिंग की एन्ट्री हो चुकी है, 2024 के पेरिस ओलंपिक गेम्स में बवाल मचाने को रेडी है ब्रेक डान्सर.

break dance in olympic
break dance in olympic

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने सोमवार को सर्फ़िंग, स्केटबोर्डिंग और स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग के साथ ब्रेक-डांसिंग को ओलंपिक में शामिल करने की पुष्टि की है.

break dance in olympic
break dance in olympic

यह फ़ैसला अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के नए नियमों के बाद आया है, जिसके मुताबिक़ मेज़बान शहर अपने क्षेत्र में बेहद लोकप्रिय खेलों को शामिल किये जाने के लिए प्रस्तावित कर सकते हैं. हालांकि, अंतिम फ़ैसला ओलंपिक समिति ही लेती है. इससी नियम की वजह से ये हुआ है.

जाने ब्रेक डांसिंग क्या बला है.

दरअसल ब्रेक-डांसिंग या ‘ब्रेकिंग’ को हिप-हॉप कल्चर का चेहरा माना जाता है जो 1970 के दशक में अमेरिका में चलन में आया. धीरे-धीरे ये अमेरिका से बाहर फैल गया. 

इसे डांस के साथ-साथ खेल भी माना जाता है. इसमें रचनात्मकता, तकनीकी कौशल के साथ-साथ ताकत, गति, लय भी मायने रखते हैं. ये डांस आसान नहीं होता करना

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *