After Delhi these states including UP can give exemption in lockdown from June 1

दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत 10 से ज्यादा राज्यों में लॉकडाउन का एक महीने से ज्यादा वक्त हो गया है. दिल्ली ने पहले ही 1 जून से निर्माण और फैक्ट्री गतिविधियां शुरू होंगी. यूपी समेत कई राज्यों ने संकेत दिया है कि वो 1 जून से लॉकडाउन में छूट दे सकते हैं. जबकि पंजाब राजस्थान समेत कई राज्यों ने जून के पहले हफ्ते के आगे कोरोना से जुड़ी पाबंदियां बढ़ा दी हैं.

यूपी lockdown
UP lockdown
UP lockdown
मई की सुबह 7 बजे तक प्रभावी रहेगा. 01 जून से इसमें और ज्यादा ढील दिए जाने के संकेत हैं. अभी रोडवेज बसों के दूसरे राज्यों जाने पर रोक है. साप्ताहिक बाजार बंद हैं. बाजारों में ज्यादातर दुकानें भी बंद अभी बंद हैं, जिन्हें कुछ घंटे खोला जा सकता है.
दिल्ली lockdown
delhi  lockdown
delhi lockdown

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘हमें दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों का ध्यान रखना है . ऐसे मजदूर हमको कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्रियों में काम करने वाले दिखते हैं. यह तय हुआ है कि इन दो गतिविधियों को सोमवार 31 मई से खोला जाएगा

हरियाणा lockdown
haryana lockdown
haryana lockdown

हरियाणा में 31 मई तक लॉकडाउन  है. लॉकडाउन आगे बढ़ाने पर 1-2 दिन में फैसला हो सकता है. हरियाणा ने दुकानें दिन भर खोलने जैसे कई छूट का ऐलान पहले ही कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *