Youth division president Nitish Bathla prepares for municipal elections

हरियाणा में निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है। सोनीपत, पंचकूला व अंबाला नगर निगम के होंगे चुनाव।

दुनिया आकांक्षी राजनीतिक नेताओं से भरी हुई है लेकिन बहुत कम लोग ही नेतृत्व के आदर्शों पर चलते हैं और उन प्रमुख आदर्शों में से एक हैं नीतीश बाठला, जो सोनीपत में युवा मंडल अध्यक्ष हैं और भारतीय जनता पार्टी में सकरीय सदस्य हैं।

उन्होंने अपनी होटल मैनेजमेंट में रुचि दिखाई और डिग्री हासिल की। वही काबिलियत की बात करें तो मलेशिया से इंटर्नशिप की और अंतरराष्ट्रीय प्रमाण पत्र प्राप्त किया।

Youth division president Nitish Bathla prepares for municipal elections
Youth division president Nitish Bathla prepares for municipal elections

प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न अभियान के लिए काम करने के साथ साथ , विभिन्न रैलियों और बैठकों में सफलतापूर्वक भाग लिया है। अब नगर निगम के चुनाव में नीतीश भाठला ने वार्ड नंबर 12 से नगर पार्षद के पद पर चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर ली है।

एक युवा मंडल अध्यक्ष होने के नाते पिछले 3 साल से लगातार सोनीपत की जनता की सेवा कर रहा हूं

अगर बात करें इनके हौसले की तो काफी कम उम्र में इन्होंने इस पद पर चुनाव लड़ने का फैसला किया। वही जब नीतीश बाठला से बात हुई तो इनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने हमेशा ही युवाओं को सम्मान दिया और मैं एक युवा मंडल अध्यक्ष होने के नाते पिछले 3 साल से लगातार सोनीपत की जनता की सेवा कर रहा हूं

और अब मैं वार्ड नंबर 12 से नगर पार्षद के पद पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं। अगर पार्टी मुझे वार्ड नंबर 12 से टिकट देती है तो मैं  पूरी मेहनत से जनता की सेवा करूँगा। आपको बता दें 13 दिसंबर रविवार को छोड़कर 16 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।

नामांकन पत्र दाखिल करने का समय सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक होगा। इसके बाद 17 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 18 दिसंबर को सुबह 11 से 3 बजे के बीच नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।

इसी दिन 3 बजे के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी कर उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। 18 दिसंबर को ही मतदान केंद्रों की सूची जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *