अक्सर हम ये भूल जाते है के उस वर्दी के पीछे भी हमारे जैसा ही बवाली इंसान है
पुलिस वालों की हमारे देश में बहुत ज़्यादा अच्छी छवि नहीं है अक्सर ये अपनी लाठीचार्ज और ऑन ड्यूटी होने के बावजूद रसिक मिजाज़ी के लिए ही न्यूज़ में आते हैं.
पर अक्सर हम ये भूल जाते है के उस वर्दी के पीछे भी हमारे जैसा ही बवाली इंसान है जिसकी थाने और कोतवाली के बाहर भी एक ज़िन्दगी है.
अब कम की बात पर आते है दरअसल आज कल एक विडिओ वाइरल हो रहा है जिसमे
दो पुलिस वाले डांस फ़्लोर पर दिल खोलकर नाच रहे हैं. ट्विटर पर आशुतोष त्रिपाठी ने ये वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘एसपी और इंस्पेक्टर ने डीजे फ्लोर पर लगाई आग, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल’
पहले विडिओ देखो
विडिओ आने के बाद सोशल मीडिया पर आया लोगों का रिएक्शन देखे विडिओ