डॉक्टर नेहा बोथरा ने गर्भनिरधोक गोलियों लेकर कन्फ़्यूज के सारे उत्तर दिए है
सेक्स एजुकेशन नहीं होने की वजह से हमारे देश में कई अफ़वाहे है। जैसे गर्भनिरोधक गोलियों को ही ले लीजिए. इन्हें इस्तेमाल करने से आज भी यहां लोग कतराते हैं. वो सोचते हैं कि इनके फ़ायदे कम साइड इफ़ेक्ट ज़्यादा हैं.
इसके ज़्यादा इस्तेमाल से बांझ होने का खतरा होता है पर ऐसा नहीं होता scoopwoop की रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर नेहा बोथरा ने गर्भनिरधोक गोलियों लेकर कन्फ़्यूज के सारे उत्तर दिए है।
नेहा मुंबई के फ़ोर्टिस अस्पताल में बतौर स्त्री रोग विशेषज्ञ और प्रसूति रोग विशेषज्ञ कार्य करती हैं. चलिए जानते है उन्होंने इस पर क्या कहा।
प्रजनन क्षमता प्रभावित पर असर

डॉक्टर नेहा ने बताया इसका कोई प्रमाण नहीं है कि Contraceptive Pills किसी भी तरह से प्रजनन क्षमता को प्रभावित करती हैं. ये बस Ovulation और प्रेग्नेंसी को ही रोकती हैं.
मुंहासे और अनचाहे बाल

अक्सर लोग कहते है की इन्हें खाने से मुंहासे और बालों की ग्रोथ असामान्य होने लगती है जैसे मूंछ और चेहरे पर. लेकिन आजकल जो गोलियां बन रही हैं उनमें Progesterone की मात्रा ऐसी होती है जिससे मुंहासे और अनचाहे बालों की समस्या खड़ी नहीं होती.
क्या गर्भनिरोधक गोलियां वजन बढ़ाती हैं

ये भी एक ग़लत धारणा है. पहली पीढ़ी की गर्भनिरोधक गोलियों का ये साइड इफ़ेक्ट था. लेकिन नेस्क्ट जेनरेशन की गोलियों में ऐसा कुछ नहीं है. बल्कि ये तो उल्टा वज़न कम करने में मदद करती हैं जिन्हें Polycystic Ovary Syndrome होता है.
क्या इन्हे बिना डॉक्टर की परामर्श खाया जा सकता है?

इस पर डॉक्टर नेहा कहती है वैसे तो ये गर्भनिरोधक गोलियां खाना सुरक्षित है, लेकिन जो महिलाएं किसी भी जेनेटिक बीमारी से पीड़ित हैं या मोटापा से परेशान हैं और धूम्रपान आदि करते हैं उन्हें इनको खाने से पहले डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए.