कभी सोचा है आप बीच पर योगा कर रहे हैं औऱ तभी समुद्र से निकला कोई जानवर आकर पीछे से आप पर हमला कर दे. ऐसा ही कुछ हुआ ‘बहामाहूपयोगी’ नाम के एक ट्विटर यूजर के साथ. दरअसल वो वीडियो में, वह अपने बाएं हाथ को हवा में फैलाते हुए एक बीच पर बैक आर्च करती हुई दिखाई दे रही थी.
लेकिन वहीं से एक गुजरते हुए iguana को शायद लगा कि उसको एक स्वादिष्ट नाश्ता मिल गया है. बस फिर क्या था, देखते ही इगुआना ने महिला के ऊपर पीछे से हमला कर दिया और उसकी उंगली को तेजी से नोंच लिया.
देखे विडिओ
इससे पहले कि महिला कुछ समझ पाती कि क्या हुआ था, इगुआना जल्दी से भागकर दूर जा चुका था. वह इगुआना पर कुछ रेत भी फेंकती है. कैप्शन में, उसने उल्लेख किया है कि काटने के बाद, उसकी उंगली से “खून बह रहा था”.