why tyres are always black in colour

हम सभी गाड़ियों का इस्तेमाल करते ही हैं. अब वो चाहें साइकिल हो या फिर बाइक-कार या फिर हवाईजहाज. आपने कभी गौर किया है कि वाहन कोई भी हो, मगर उसके टायर का रंग हमेशा काला ही होता है. लेकिन शायद ही इसके पीछे का कारण जानने की कोशिश की हो! आज हम आपको इसके पीछे की वजह भी बताएंगे

पहले टायरों का रंग काला नहीं था

tayer

पहले टायरों का रंग काला नहीं था. जी हां, 125 साल पहले जब पहले रबर टायर का प्रोडक्शन किया गया तो ये सफेद रंग का था. दरअसल, ऐसा रबर की वजह से था.

क्योंकि, इसे बनाने में दूधिया रंग के रबर का इस्तेमाल हुआ था. मगर ये टायर इतने मज़बूत नहीं थे कि गाड़ी के भार और झटकों को सहन कर सकें.

क्यों सफ़ेद टायर बन गया काला?

white tire
white tire

दरअसल, इसके पीछे वजह टायरों का मज़बूत बनाना था. ऐसा महसूस किया गया कि अगर टायरों का अधिक मज़बूत बनाना है तो उसके मटीरियल में कुछ न कुछ मिलाना पड़ेगा.

ऐसे में कॉर्बन ब्लैक जैसा मटीरियल बढ़िया ऑप्शन मालूम पड़ा. हालांकि, इसे मिलाने से टायर की क्षमता और उम्र तो बढ़ी, मगर टायर का रंग पूरा काला पड़ गया.

tire
tire

कॉर्बन ब्लैक टायर और सड़क की सतह के बीच होने वाले जबरदस्त घर्षण से टायर को गर्म होकर पिघलने नहीं देता है और गर्म सड़को पर भी चलाने का इनपर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

इसके अलावा, कॉर्बन ब्लैक टायर की रक्षा और ओज़ोन के हानिकारक असर से लेकर यूवी रेडिएशन तक से बचाने में मददगार होता है. यही वजह है कि हर तरह के वाहनों में काले रंग के टायरों का इस्तेमाल होने लगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *