Bollywood की फिल्मों का सिर्फ इंडिया में ही नहीं दुनिया के कई देशों मे करोड़ों दीवाने है. जब बात ऑडियंस को एंटरटेन करने की आती है, तो उस मामले में हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री काफ़ी सीरियस है. अगर सितंबर महीने की बात करें, तो आने वाला ये महीना काफ़ी धमाकेदार होने वाला है. होना भी चाहिए, क्योंकि इस महीने कई मेगा बॉलीवुड फ़िल्मों की रिलीज़ पाइपलाइन में जो है.
सितंबर 2022 में रिलीज़ होने वाली कुछ अपकमिंग बॉलीवुड मूवीज़ के बारे में बता देते हैं, जो आपको नॉन-स्टॉप एंटरटेनमेंट देने के लिए तैयार हैं.
Brahmāstra: Part One – Shiva

इस फ़िल्म में रणबीर कपूर एक शिवा नाम के DJ की भूमिका निभा रहे हैं, जो आग से एक अटूट रिश्ता महसूस करता है. इसके साथ ही वो अपने अंदर पूरे ब्रह्मांड, को मिटा देने वाले हथियार ब्रह्मास्त्र को जगाने की क्षमता को डिस्कवर करता है.
वहीं, दूसरी ओर बुरी शक्तियां ब्रह्मास्त्र पर अपना कंट्रोल पाने की कोशिश में हैं. मूवी में रणबीर के अलावा आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी हैं. ये फ़िल्म 9 सितंबर को रिलीज़ होगी.
Cuttputli

इस फ़िल्म में अक्षय कुमार पुलिस के क़िरदार में एक सीरियल किलर की मर्डर मिस्ट्री सुलझाते नज़र आएंगे. इसमें उनके साथ रकुलप्रीत सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं. ये साउथ की superhit फिल्म रतसासन का हिन्दी रीमेक है.
100 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने डिज़्नी+ हॉटस्टार को अपने राइट्स 150 करोड़ में बेच दिए हैं. ये फ़िल्म 2 सितंबर को डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ की जाएगी.
Siya

फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है एक छोटे शहर की लड़की न्याय के लिए लड़ने का फ़ैसला करती है और दमनकारी पितृसत्तात्मक समाज के खिलाफ़ तमाम मुश्किलों के बीच एक आन्दोलन की शुरुआत करती है.
इस फ़िल्म में विनीत कुमार सिंह और पूजा पांडे मुख्य भूमिका में हैं. मूवी को मनीष मुद्रा ने डायरेक्ट किया है, जोकि 16 सितंबर को रिलीज़ होगी.
Vikram Vedha

ये फिल्म साल 2017 में इससी नाम से आई साउथ की हिट फ़िल्म का रीमेक है. इसे पुष्कर और गायत्री ने डायरेक्ट किया है. मूवी में ऋतिक रोशन एक खूंखार गैंगस्टर टाइप क़िरदार निभा रहे हैं,
वहीं सैफ़ अली खान एक पुलिस के रोल में हैं. इस मूवी का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है. ये 30 सितंबर को रिलीज़ होगी.
khuda haafiz 2

ये मूवी 2020 में आई मूवी ‘ख़ुदा हाफ़िज़‘ का सीक्वल है. इस एक्शन-पैक्ड मूवी में विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय लीड रोल में दिखाई देंगे.
ये मूवी एक पेरेंट्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने खोए हुए बच्चे को ढूंढने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. फ़िल्म 2 सितंबर को zee5 पर रिलीज़ होगी.
Babli Bouncer

मधुर भंडारकर द्वारा डायरेक्ट की गई फ़िल्म Babli Bouncer में तमन्ना भाटिया और अभिषेक बजाज लीड रोल में होंगे.
इस फ़िल्म की उत्तर भारत के वास्तविक ‘बाउंसर टाउन’ असोला फतेपुर पर आधारित कहानी है. ये डिज़्नी+ हॉटस्टार पर 23 सितंबर को रिलीज़ होगी.