अपने अगर ध्यान दिया होगा तो पाया होगा भारतीय पासपोर्ट नीले, सफ़ेद और मरून रंगों के होते हैं. अब सवाल उठता है कि एक ही देश के पासपोर्ट के रंग अलग-अलग क्यों होते हैं? अब हम बताते है सरकार क्यू बनाती है 3 कलर के पासपोर्ट.
- नीला
नीले रंग का पासपोर्ट भारत के आम नागरिकों के लिए बनाया जाता है. और इसे ऑफ़िशियल और डिप्लोमैट्स से अलग रखने के लिए सरकार ने ये अंतर पैदा किया है. ताकि कस्टम अधिकारियों व विदेश में पासपोर्ट चेक करने वालों को आइडेंटिफ़िकेशन में तकलीफ़ ना हो.
2. मरून
भारतीय डिप्लोमैट्स और सीनियर गर्वनमेंट ऑफ़िशियल्स जैसे IAS, IPS रैंक के अधिकारियों को मरून रंग का पासपोर्ट जारी किया जाता है. इस पासपोर्ट के लिए भी अलग से एप्लीकेशन दी जाती है. इस दौरान उन्हें एम्बेसी में ठहरने से लेकर यात्रा के दौरान तक कई सुविधाएं दी जाती हैं.
3. सफ़ेद
सफ़ेद रंग का पासपोर्ट भारतीय गर्वनमेंट ऑफ़िशियल को रिप्रज़ेंट करता है. वो शख़्स जो सरकारी कामकाज से विदेश यात्रा पर जाता है उसे ये पासपोर्ट दिया जाता है.