राजस्थान के सीकर जिले में एक अध्यापक को दसवीं कक्षा की एक छात्रा को अश्लील संदेश व वीडियो भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित छात्रा का फोन नंबर आरोपी अध्यापक को ऑनलाइन कक्षा के लिए दिया गया था. लेकिन उसने छात्रा को अश्लील संदेश व वीडियो भेजे.
मामला फतेहपुर के माध्यमिक स्कूल का है. छात्रा के परिजन व गांव वाले शनिवार को स्कूल पहुंच गए और आरोपी अध्यापक सुरेश कुमार से मारपीट की. मौके पर पहुंची पुलिस ने अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया.