rahul gandhi on Pegasus Scandal

पेगासस जासूसी मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्‍होंने इसे समूचे भारत पर हमला बताया. और कहा, ‘मेरा फोन स्‍पष्‍ट तौर पर टैप किया गया, मैं संभावित टारगेट नहीं हूं.’ राहुल ने आरोप लगाया कि उनके सभी फोन टैप किए जा रहे थे और उनके सिक्‍युरिटी मैन को उनकी हर बात की जानकारी देने के लिए कहा गया था.

मीडिया से बातचीत में राहुल ने कहा, ‘मैं संभावित टारगेट हूं, मेरा फोन टैप किया गया. केवल यह फोन नहीं, मेरे सभी फोन टैप किए गए.’गौरतलब है कि इजरायली स्‍पाईवेयर पेगासस की लीक सूची में राहुल गांधी का नाम सामने आया है.

राहुल ने यह भी दावा किया कि उनके सुरक्षाकर्मियों ने बताया था कि उनकी बातचीत पर निगरानी रखी जा रही है. आगे राहुल ने कहा, ‘मेरे पास Intelligence Bureau के लोगों के फोन आते हैं जो मेरा फोन टैप करते हैं.

मेरे सुरक्षाकर्मियों ने बताया है कि उन्‍हें वह सब बताना है जो मैंने कहा है.  कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि उनके दोस्‍तों को भी फोन आया कि फोन का टैप किया गया.

‘ उन्‍होंने कहा, ‘मैं भयभीत नहीं हूं. इस देश में यदि आप भ्रष्‍ट और चोर हैं तो आप डरेंगे. यदि आप इनमें से नहीं हैं तो डरने की जरूरत नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *