durga puja 2022

महालया के साथ ही पश्चिम बंगाल में इस वर्ष दुर्गा पूजा की धूम देखी जा रही है कोलकाता में महालिया के पहले से ही पूजा मंडपो का उद्घाटन आरंभ हो चुका था सिलसिलेवार तरीके से प्रथमा द्वितीय व पंचमी तक लगभग सभी पूजा कमेटियों ने अपने-अपने पूजा मंडप का उद्घाटन आरंभ कर दिया कहीं नेताओं और मंत्रियों का जमावड़ा कहीं अभिनेता अभिनेत्रियों की उपस्थिति.

इसी श्रृंखला में सार्वजनिक दुर्गा पूजा महोत्सव के अलावा बिल्डिंग कंपलेक्स और आवासनो की दुर्गा पूजा का उद्घाटन भी जोर शोर से चल रहा है उत्तर कोलकाता के कोईखाली स्थित कोयला विहार अभिनंदन कंपलेक्स उत्सव, दुर्गा पूजा कमेटी ने भी चतुर्थी की संध्या को अपने पूजा मंडप का उद्घाटन करवाया बेलघरिया श्री रामकृष्ण मिशन के स्वामी श्री आत्मास्थानंद महाराज के कर कमलों से ।

मौके पर कोयला बिहार अभिनंदन उत्सव दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष अंजन कुमार दे सचिव देबज्योति रॉय ट्रेजरर चिन्मय बोस के अलावा कॉन्प्लेक्स के अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं टैनेंट मौजूद थे।


उद्घाटन के पश्चात स्वामी जी ने कहा कि हम देवी की आराधना करते हैं और मंडप में अक्सर देखते हैं कि मां के साथ-साथ महिषासुर भी पूजा जा रहा है और हम मां से प्रार्थना करते हैं या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता भक्ति रूपेण संस्थिता शक्ति रूपेण संस्थिता के साथ-साथ भ्रांति रूपेण संस्थिता भी सम्मिलित कर लें तो बेहतर होगा क्योंकि दैवीय शक्तियों का प्रारंभ मां के नाम के साथ होता है वैसे ही आसुरी शक्तियां भी मां में ही सम्मिलित और समाहित है इसे हमें समझना होगा तभी हम मां की सू संतान कहलाने योग्य होंगे।


कांपलेक्स में पंचमी यानी अगले दिन बिधाननगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के एम एम आई सी एवं दमदम बैरकपुर तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष देवराज चक्रबोर्ती उपस्थित हुए पर मौजूद तमाम लोगों को शायद दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ी बात है और आवासन के लोगों के लिए यह एक सामाजिक दायित्व है कि हम भली भांति इस का निर्वहन कर रहे हैं

भाषण पश्चात देवराज चक्रवर्ती ने जरूरतमंद एवं गरीब बच्चों में वस्त्र एवं पाठ्य सामग्री वितरित की और ढेर सारे पुरस्कार प्रदान किए। समिति के ट्रेजरर चिन्मय बोस ने बताया कि इस वर्ष हमारा पूजा आयोजन 17 वर्ष में प्रवेश कर चुका है और हम काफी उत्साहित और स्वयं को धन्य मानते हैं मां की आराधना कर । लगभग सप्ताह व्यापी इस पूजा आयोजन में प्रतिदिन मां की आराधना के अलावा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की धूम एक झलक

durga puja 2022
durga puja 2022
durga puja 2022
durga puja 2022
durga puja 2022
durga puja 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *