maharashtra govt tells officials greet with vande matram rather than hello

Maharashtra सरकार का नया फरमान आया है. अब सरकारी कर्मचारी ‘हेलो’ नहीं बोल सकते. महाराष्ट्र सरकार ने 1 अक्टूबर को एक सरकारी रेज़ोल्यूशन (GR) जारी किया है. सरल भाषा में आप इसे सरकारी आदेश कह सकते हैं.

रेज़ोल्यूशन के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों को अब फोन उठाते हुए hello के बजाय  Vande Mataram बोलना होगा. ये सभी सरकारी और सरकार के द्वारा फ़ंड किए जाने वाले संस्थानों पर लागू होगा.

इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, रेज़ॉल्यूशन में आगे कहा गया है कि ‘हेलो’ पश्चिम से आया है. ये पश्चिमी संस्कृति की नक़ल है और बेमतलब का अभिवादन है. ये लगाव का कोई भाव पैदा नहीं करता.

इससे पहले महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार कह चुके हैं, महाराष्ट्र में इस बारे में अगस्त से ही बात चल रही थी. महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन हुआ.

सुधीर मुनगंटीवार को राज्य के सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय का प्रभार दिया गया. प्रभार दिए जाने के कुछ ही घंटों बाद, सुधीर ने अपने विभाग में अपने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वो फोन पर ‘हेलो’ की जगह ‘वंदे मातरम’ बोलें.

ये ऑर्डर 2 अक्टूब से सभी सरकारी, सेमी-सरकारी, लोकल सिविक बॉडीज़, सरकारी स्कूल, कॉलेजों में लागू होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *