condom addiction youth in west bengal

आप शराब-सिगरेट के नशे से तो वाकिफ़ होंगे. चरस-गांजा भी जानते ही होंगे. कुछ चरम नशेड़ी भी होते हैं, जो वाइटनर और आयोडेक्स या अमृतांजन जैसे जेल का नशा भी करते हैं. मगर पश्चिम बंगाल में कुछ नशेड़ियों ने इन सबको पीछे छोड़ दिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, यहां लोग कंडोम का नशा कर रहे हैं. जी हां, West Bengal के Durgapur में कुछ लड़के इस नशे के आदी हो चुके हैं. condom addiction youth in west bengal

Condom addiction

बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों में दुर्गापुर सिटी सेंटर, बिधान नगर, बेनाचिती और मुचीपारा में फ्लेवर वाले कंडोम की बिक्री में बहुत तेज़ी देखने को मिली है.

बता दें, इस बात का ख़ुलासा तब हुआ, जब एक दुकानदार ने अपने रोज़ के कस्टमर से एक दिन पूछा कि आखिर वो इतने सारे कंडोम क्यों ख़रीद रहा है? condom addiction youth in west bengal

उसने जो जवाब दिया, उसने हर किसी को चौंका दिया. दरअसल, उसने बताया कि वो ऐसा नशा करने के लिए कर रहा है. 

Condom addiction

फ़्लेवर कंडोम में एरोमैटिक कंपाउंड होते हैं

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के एक जर्नल में छपी रिसर्च के मुताबिक़, फ़्लेवर कंडोम में एरोमैटिक कंपाउंड होते हैं जो टूटकर एल्कोहल में तब्दील हो जाती है.

इसकी लत काफ़ी खराब हो सकती है. इस तरह के कंपाउंड कई दूसरी चीजों में भी पाए जाते हैं. मसलन, डेंड्राइट ग्लू. एक केमेस्ट्री टीचर के मुताबिक, कंडोम को लंबे समय तक गर्म पानी में डालने से उसके एरोमैटिक कंपाउंड टूट जाते हैं. ये कंपाउंड एल्कोहल में बदल जाते हैं. जिससे नशा होता है.

Condom addiction

दुर्गापुर की एक मेडिकल शॉप वाले का कहना है, ‘पहले 3 से 4 कंडोम की बिक्री होती थी. लेकिन अब कंडोम दुकानों से ग़ायब हो जा रहे हैं.’ बता दें, इस खबर ने लोगों को चिंता में डाल दिया है.

आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही युवाओं का एक बहुत बड़ा समूह इस लत की चपेट में आ सकता है. साथ ही, ये नशा सेहत के लिए भी बेहद ख़तरनाक है. इससे सांस से संबंधित रोग हो सकते हैं, ब्रेन डैमेज हो सकता है, हार्ट अटैक और लीवर-किडनी तक ख़राब हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *