weather breaks 89 year record in delhi

राजधानी दिल्ली में जुलाई के पहले दिन ने सबसे गर्म दिन का 89 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. तीन चार दिन से पारा 43 डिग्री के पार है. फिलहाल राहत के आसार नहीं है. दिल्ली में तापमान औसत से 7 डिग्री तक ज्यादा है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि अगले सात दिनों तक गर्मी में ज्यादा कमी नहीं आएगी.

इस पर एक बुरी खबर ये है कि कम से कम दो दिनों तक तो बारिश के कोई आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में गर्मी की लहर यूं ही जारी रहेगी. IMD के क्षेत्रीय प्रमुख ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली NCR का तापमान 42-43 डिग्री तक रहेगा. तेज हवाएं चलेंगी.

पर 2-3 जुलाई को हल्की बारिश की उम्मीद है, जिससे तापमान घटकर 38 डिग्री सेल्सियस पर आ जाएगा. IMD ने कहा कि राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में 7 जुलाई से पहले मॉनसून की बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.

इसके बाद क्षेत्र में जुलाई के शुरुआती 15 दिनों में सामान्य से कम बारिश होने का आसार व्यक्त किया गया है. पिछले कुछ दिनों में देश के उत्तरी मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पश्चिमी राजस्थान और पंजाब को छोड़ देश के बाकी हिस्सों में पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *