lockdown खुलने के बाद लोग भेड़ बकरियों की तरह पहाड़ों की तरफ़ मुह करके घर से बाहर निकलना शुरु हो गए है. कुछ दिनों पहले मनाली जैसे हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की कई चौंकाने वाली तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं, जिन्हें लोगों से बहुत आलोचना मिली. इसी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कोरोना के मामलों में कमी के बाद पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए कई तरह की पाबंदियां लागू कर दी है.
उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा है कि मसूरी के केंपटी फॉल्स (kempty Falls) में अब एक वक्त में 50 लोग ही इकट्ठा हो पाएंगे. टिहरी गढ़वाल जिले के मजिस्ट्रेट इवा आशीष श्रीवास्तव ने यह आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि कोई भी पर्यटक आधे घंटे से ज्यादा केंपटी फॉल में नहीं रह सकेगा. पर्यटकों की निगरानी के लिए वहां एक चेकपोस्ट भी बनाई जाएगी.