up panchayat polls deaths of teachers staff

यूपी से एक ओर भयानक ख़बर आ रही है दरअसल कोरोना मे पंचायत चुनाव करने का नतीजा ये हुआ के ड्यूटी में लगे 1600 से ज़्यादा शिक्षकों-कर्मचारियों को अपनी कोरोना के चलते अपनी जान गवानी पड़ी.

संघ ने 16 मई को मुख्यमंत्री को यह सूची भेजते हुए चुनाव ड्यूटी में गुजरे हुए सभी शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों व कर्मचारियों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता, उनके परिजनों को नौकरी दिए जाने सहित आठ मांगें की हैं.प्राथमिक शिक्षक संघ ने जो सूची जारी की है, उसके अनुसार प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1,621 शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षा मित्रों व कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.

up panchayat polls deaths of teachers staff
up panchayat polls deaths of teachers staff

इन सभी लोगों ने पंचायत चुनाव में ड्यूटी की थी.इस सूची में जान गंवाने वाले शिक्षकों के नाम, उनके विद्यालय के नाम, पदनाम, ब्लॉक व जनपद का नाम, मृत्यु की तिथि और दिवंगत शिक्षक के परिजन का मोबाइल नंबर भी दिया गया है.इस सूची के अनुसार सबसे अधिक आजमगढ़ जिले में 68 शिक्षकों-कर्मचारियों की मृत्यु हुई है.

गोरखपुर में 50, लखीमपुर में 47, रायबरेली में 53, जौनपुर में 43, इलाहाबाद में 46, लखनऊ में 35, सीतापुर में 39, उन्नाव में 34, गाजीपुर में 36, बाराबंकी में 34 शिक्षकों-कर्मचारियों की मौत हुई है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *